भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल (MP Open Board Exam 2021) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है।छात्र मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल शिक्षा मंडल भोपाल (MP State Board of Open School Education) की ऑफिशल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। MP Board School बोर्ड द्वारा जून 2019 exam के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate) भी अपलोड कर दिए हैं।
CBSE Board Exam 2022: अब इस दिन जारी होंगे 10वीं-12वीं टर्म-1 के नतीजे! जानें बोर्ड की नई अपडेट
खरगोन पीआरओ द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि ओपन स्कूल परम्परागत कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा दिसम्बर 2021 के परीक्षा परिणाम हुए घोषित ।परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट http://mpsos.nic.in तथा मोबाइल एप MPSOS के माध्यम से देख सकते है।
MP Weather: फिर बदले मौसम के मिजाज, आज इन जिलों में कोल्ड डे अलर्ट, इन राज्यों में बारिश
दरअसल, मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल (MP Open Board Exam 2021) द्वारा रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 दिसंबर 2021 से प्रारंभ होगी जो 30 दिसंबर 2021 को समाप्त हुई थी। दोनों परीक्षाओं में करीब प्रदेश भर से करीब 60 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे।जो परीक्षार्थी प्रायोगिक विषय में अनुत्तीर्ण रहे थे, उनकी प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ही आयोजित की गई थी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in ओपन करें।
- होम पेज पर Result Open School Exam Dec. 2021 Class 10th & 12th पर क्लिक करें।
रिजल्ट का पेज ओपन हो जाएगा। - http://mpsosresults.in/mpsos_result_dec_2021/OS/ इस पेज पर ड्रॉपडाउन में अपनी परीक्षा कक्षा 10 अथवा कक्षा 12 का चयन करें।
- अपना पूरा रोल नंबर दर्ज करें।आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
ओपन स्कूल परम्परागत कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा दिसम्बर 2021 के परीक्षा परिणाम हुए घोषित
परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट https://t.co/yDaEwxQ754 तथा मोबाइल एप mpsos के माध्यम से देख सकते है।@JansamparkMP @schooledump pic.twitter.com/kaaIOEvtVd
— PRO JS Khargone (@PROJSKhargone) January 24, 2022