जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश (MP) में त्रिपल टेस्ट (Tripal Test) के बाद ही ओबीसी वर्ग (OBC) को पंचायत और निकाय चुनावों (MP panchayat elections) में आरक्षण (Reservation) देने के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर प्रदेश भर में पिछड़ा वर्ग की आबादी का आंकलन चल रहा है।
जिला कलेक्टर्स द्वारा करवाए जा रहे इस सर्वे में पिछड़ा वर्ग महापंचायत ने गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। महापंचायत में शामिल ओबीसी एडवोकेट्स वैलफेयर एसोसिएशन ने सीएम शिवराज (CM Shivraj) को एक पत्र लिखा है। जिसमें अधिकारियों पर घर बैठे ओबीसी वर्ग के आंकड़े जुटाने के आरोप लगाए गए हैं।
MP Corona : सीएम शिवराज ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए दिए ये निर्देश
एसोसिएशन के मुताबिक पिछड़ा वर्ग महापंचायत से जुड़े 18 संगठन भी ओबीसी आबादी की गणना कर रहे हैं। उनके मुताबिक सतना जिले में ओबीसी आबादी 62 फीसदी है लेकिन इस आंकलन में जुटे अधिकारी सतना में ओबीसी आबादी 40 फीसदी बता रहे हैं। बहरहाल, मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ओबीसी एडवोकेट्स वैलफेयर एसोसिएशन ने डेटा कलेक्शन में कोताही का आरोप लगाकर लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाई की मांग की है।