MP रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रक्षाबंधन से पहले महू से शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेन, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, महामना एक्सप्रेस 3 दिन तक रद्द, अन्य भी प्रभावित

Indian railways

MP Rail News :  मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंदौर से नई दिल्‍ली एव डॉ. आंबेडकर नगर से नई दिल्‍ली के लिए स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जा रहा हैं।वही 24 अगस्त तक महामना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 नंबर पर संपर्क कर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डॉ. आंबेडकर नगर – नई दिल्‍ली स्‍पेशल ट्रेन, ऐसा रहेगा रूट शेड्यूल

  • आज 22 अगस्त मंगलवार को गाड़ी संख्या 09333 डॉ. आंबेडकर नगर – नई दिल्‍ली स्‍पेशल ट्रेन डॉ. आंबेडकर नगर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी।
  • यह ट्रेन शाम 4.10 इंदौर, 4.50 देवास, 5.45 बजे उज्जैन और शाम 7 बजे नागदा होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • यह ट्रेन 23 अगस्‍त को नई दिल्‍ली से सुबह 7.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा, उज्‍जैन, देवास और इंदौर होते हुए रात नौ बजे डॉ. अम्‍बेडकर नगर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09332 नई दिल्ली- इंदौर स्पेशल ट्रेन 22 अगस्‍त को नई दिल्‍ली से सुबह 7.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन शाम 6.35 पहुंचकर रात 8.20 बजे इंदौर पहुंचेगी।
  • इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्‍जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर एवं मथुरा जं. स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
  •  इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं।

3 दिन तक रद्द रहेगी महामना एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 22163/22164 भोपाल-खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस मंगलवार 22 अगस्त से अगले तीन दिन यानी 24 अगस्त तक दोनों दिशाओं में नहीं चलेगी। यह ट्रेन भोपाल से खजुराहो के बीच चलती है।
  • महामना एक्सप्रेस के अलावा ट्रेन संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस को भोपाल मंडल के कुछ स्टेशनों के बीच 24 अगस्त तक रोक रोककर चलाया जाएगा।

इन ट्रेनों के रूट रहेंगे डायवर्ट

  • ट्रेन क्रमांक 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 21 अगस्त से 24 सितंबर तक 35 दिन ग्वालियर, झांसी, कानपुर के स्थान पर भिंड-इटावा के रास्ते कानपुर होकर जाएगी। गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 20 अगस्त से 23 सितंबर तक कानपुर, झांसी, ग्वालियर के स्थान पर कानपुर से इटावा-भिंड होते हुए ग्वालियर आएगी।
  • गाड़ी संख्या 14313 लोकमान्य तिलक-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 अगस्त, 28 अगस्त, 11 सितंबर, 18 सितंबर व 29 सितंबर को बीना से झांसी के बजाय गुना होते हुए ग्वालियर आएगी।
  • गाड़ी संख्या 14319 इंदौर- बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 अगस्त, 31 अगस्त, सात सितंबर, 14 सितंबर व 21 सितंबर को ग्वालियर से झांसी के बजाय गुना होते हुए बीना जाएगी।
  • गाड़ी संख्या15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त, एक सितंबर, आठ सितंबर, 15 व 22 सितंबर को गुना से बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर आएगी।
  • गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त, एक सितंबर, आठ सितंबर, 15 व 22 सितंबर को गुना से बीना-झांसी के बजाय शिवपुरी होते हुए ग्वालियर आएगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News