यात्री कृपया ध्यान दें! जुलाई में चलेंगी ये 6 स्पेशल ट्रेनें, इन जिलों को लाभ, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, 6 के फेरे बढ़ाए गए, भारत गौरव ट्रेन पर अपडेट

गाड़ी संख्‍या 09655 उदयपुर सिटी-उधमपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, उदयपुर सिटी से तत्‍काल प्रभाव से 27 जुलाई तक प्रत्‍येक मंगलवार को शाम 4.05 बजे रवाना होगी। जो रतलाम मंडल के चंदेरिया स्टेशन पर ठहराव देकर बुधवार को शाम 6.05 बजे उधमपुर पहुंचेगी।

MP Rail News : मध्य प्रदेश रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जुलाई के महीने में 6 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।वही रतलाम मंडल से होकर चलने वाली छह जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए है।इसके अलावा 18 जुलाई से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से द्वारका शिर्डी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। सभी ट्रेनों के रुट शेड्यूल की डिटेल्स नीचे दी गई है।

जुलाई में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 और 19 जुलाई (बुधवार) को सिकंदराबाद स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 6.35 बजे इटारसी आएगी। यहां 10 मिनट का हाल्ट रहेगा। यह ट्रेन तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह 5.55 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 7, 14, 21 और 28 जुलाई (शुक्रवार) को रक्सौल स्टेशन से शाम 7.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.20 बजे इटारसी आएगी। यहां 10 मिनट रुककर तीसरे दिन रविवार को सुबह 10 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
  3. ट्रेन 01449 जबलपुर- उधमपुर स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से चलेगी। यह ट्रेन हर सोमवार को जबलपुर स्टेशन से शाम 4:45 बजे प्रस्थान कर, सिहोरा रोड 17:13 बजे, कटनी मुड़वारा 18:10 बजे, दमोह 19:45 बजे, सागर 20:50 बजे, मालखेड़ी 22:28 बजे और मंगलवार को रात्रि 19:00 बजे उधमपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  4. ट्रेन 01450 उधमपुर – जबलपुर स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से एक अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार को उधमपुर स्टेशन से रात्रि 23:55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मालखेड़ी रात्रि 23:30 बजे, सागर 00:30 बजे, दमोह 01:30 बजे,, कटनी मुड़वारा 03:10 बजे, सिहोरा रोड 04:05 बजे और गुरुवार को भोर में 04:45 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  5. अमरनाथ स्पेशल ट्रेन में 24 कोच लगाए गए हैं। इसमें 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे। ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, ग्वालियर स्टेशनों पर रुकेगी।
  6. गाड़ी संख्‍या 09655 उदयपुर सिटी-उधमपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, उदयपुर सिटी से तत्‍काल प्रभाव से 27 जुलाई तक प्रत्‍येक मंगलवार को शाम 4.05 बजे रवाना होगी। जो रतलाम मंडल के चंदेरिया स्टेशन पर ठहराव देकर बुधवार को शाम 6.05 बजे उधमपुर पहुंचेगी।
  7. गाड़ी संख्‍या 09656 उधमपुर उदयपुर सिटी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, उधमपुर से तत्‍काल प्रभाव से 26 जुलाई तक प्रत्‍येक बुधवार को रात्रि 10.05 बजे चलकर शुक्रवार को उदयपुर सिटी पहुंचेगी। ट्रेन दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, सात स्‍लीपर, एवं चार सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चल रही है।
  8. गाड़ी संख्या 06077 ताम्बरम-धनबाद अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से शुरू हो गई है । वही गाड़ी संख्या 06078 धनबाद-ताम्बरम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई को धनबाद स्टेशन से दोपहर 3:35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन जबलपुर सुबह 6 बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन गुरुवार को 22:00 बजे ताम्बरम स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में सभी 20 कोच सामान्य श्रेणी के लगाए जा रहे हैं। यह ट्रेन इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना से गुजरेगी। रेलवे ने गाड़ी संख्या 06077-78 ताम्बरम-धनबाद के मध्य 1-1 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

  1. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली अहमदाबाद-पटना-अहमदबाद साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस को अब 28 अगस्‍त तक बढ़ाया गया है।
  2. मुंबई-सेंट्रल बरौनी-मुंबई साप्‍ताहिक स्पेशल एक्‍सप्रेस को 1 सितंबर तक बढ़ाया गया हैं।
  3. मुंबई सेंट्रल-कानपुर-मुंबई सेंट्रल साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस अब 27 अगस्‍त तक चलेगी।
  4. उधना-हिसार-उधना साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस अब 27 जुलाई तक चलेगी।
  5. उधना-भगत की कोठी-उधना साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस  अब 27 अगस्‍त तक चलेगी।
  6. वलसाड-उदयपुर सिटी-वलसाड साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेसस 1 अगस्‍त तक चलेगी।
  7. रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-बरौनी-मुंबई सेंट्रल साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन किया है। अगस्‍त में यह ट्रेन एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी।
  8. उधना-हिसार-उधना साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस एवं उधना-भगत की कोठी-उधना साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

  1. मप्र के तीर्थ यात्रियों के लिए सावन में भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन कर रहा है।
  2. आईआरसीटीसी द्वारा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से द्वारका, शिर्डी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए ट्रेन 18 जुलाई से चलेगी। सावन में यह ट्रेन देश के सात ज्योतिर्लिंग तक की यात्रा करेगी।
  3. यह ट्रेन मध्यप्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर एवं रतलाम स्टेशनों से होते हुए जाएगी।
  4. जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 10 रातें/11 दिन की इस यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे एवं केवड़िया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।
  5. इसके लिए यात्रियों को 19 हजार 300 रुपए प्रति व्यक्ति (इकॉनामी श्रेणी) एवं 31 हजार 500 रुपए प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

 

नोट – यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या फिर टेलीफोन हेल्पलाइन नंबर 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके ही घर से निकलें।

BREAKING NEWS