भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) सरकारी स्कूलों को मर्ज कर केंद्रीय विद्यालय (Central School) की तर्ज पर 9200 सीएम राइज स्कूल (CM RISE School) खोलने जा रही है। इसके लिए कैबिनेट बैठक में 6952 करोड़ रूपये की सहमति भी बन गई है।वही दूसरी तरफ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा करीब 90 हजार सरकारी स्कूलों के बैंक खातों (Bank Account) को 30 जून से जीरो बैलेंस करने की तैयारी है। इसके स्थान पर एक जुलाई से राज्य स्तर पर एक ही सिंगल बचत खाता शुरु किया जाएगा, जिसमें राशि ट्रांसफर होगी।
यह भी पढ़े… MP Weather Alert: मप्र में जारी रहेगा झमाझम का दौर, 1 दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान में सरकारी स्कूलों (MP School) के 90 हजार अलग-अलग बैंक खातों में करीब 100 करोड़ रुपये जमा हैं, जो अभी तक स्कूली स्तर पर प्रबंधन जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते थे, लेकिन अब स्कूल प्रबंधन को पहले अधिकारी को बिल दिखाना होगा, जो BRC से DPC को भेजे जाएंगे। इसके बाद राज्य शिक्षा केंद्र बिलों को देखने के बाद भुगतान किया जाएगा। खबर है कि केन्द्र सरकार से निर्देश मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) ने 30 जून तक सभी प्रायमरी, मिडिल, हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में 90 हजार सरकारी स्कूलों के बैंक खातों को जीरो बैलेंस करने का फैसला किया है।
Indore News: इंदौर में डेल्टा प्लस वैरियंट की आशंका, कलेक्टर ने दिए विशेष प्रबंध के निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक जुलाई से एक ही सिंगल बचत खाता चालू किया जा सके और राज्य स्तर पर राशि ट्रांसफर (Money Transfer) की जा सके। मप्र सरकार (MP Government) केन्द्र से योजनाओं के लिए मिलने वाली राशि के लिए एक खाता खोलने की तैयारी में है, जिसकी सीधी निगरानी केंद्र की होगी। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद वित्त विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव और बजट नियंत्रण अधिकारी के रूप में काम करने वाले सभी विभागाध्यक्षों को इस पर अमल के निर्देश दिए हैं।