MP: इन ट्रेनों में मिलेगी ये नई सुविधा, आज ये ट्रेन निरस्त, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का रुट बदला

mp

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश (MP News)  के रेल यात्रियों (Indian Railway IRCTC) के लिए काम की खबर है। भोपाल से होकर जाने वाली हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है। रैक के आभाव में गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस आज 6 दिसंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। अब यह गाड़ी भोपाल नहीं आएगी।वही 5 दिसंबर 2021 से भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में जनरल टिकट (Railway General Ticket) की सुविधा शुरू हो गई है।

मप्र पंचायत चुनाव: हटाए जाएंगे ये अधिकारी, फाइनल वोटर लिस्ट आज, 14 को आरक्षण

इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर काम के चलते गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (Bhopal-Jodhpur Express New Route) को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-मक्सी-रुठियाई होकर चलाने का निर्णय लिया गया है।जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 13 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया रुठियाई-मक्सी-संत हिरदाराम नगर और भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 14 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-मक्सी-रुथयाई होकर चलेगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)