MP: इन ट्रेनों में मिलेगी ये नई सुविधा, आज ये ट्रेन निरस्त, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का रुट बदला

Pooja Khodani
Published on -
mp

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश (MP News)  के रेल यात्रियों (Indian Railway IRCTC) के लिए काम की खबर है। भोपाल से होकर जाने वाली हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है। रैक के आभाव में गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस आज 6 दिसंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। अब यह गाड़ी भोपाल नहीं आएगी।वही 5 दिसंबर 2021 से भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में जनरल टिकट (Railway General Ticket) की सुविधा शुरू हो गई है।

मप्र पंचायत चुनाव: हटाए जाएंगे ये अधिकारी, फाइनल वोटर लिस्ट आज, 14 को आरक्षण

इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर काम के चलते गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (Bhopal-Jodhpur Express New Route) को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-मक्सी-रुठियाई होकर चलाने का निर्णय लिया गया है।जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 13 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया रुठियाई-मक्सी-संत हिरदाराम नगर और भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 14 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-मक्सी-रुथयाई होकर चलेगी।

MP में एक्टिव केस 130 पार, इन जिलों में सख्ती बढ़ाई, CM बोले- आने वाले संकट की आहट

इसके अलावा लंबे इंतजार के बाद जबलपुर-नैनपुर ट्रेन (jabalpur nainpur train) को रविवार 5 दिसंबर 2021 दोबारा शुरु कर दिया गया है। नैनपुर पैसेंजर ट्रेन जबलपुर स्टेशन से प्रारंभ होने के बाद 16 स्टेशनों पर रुकते हुए 120 किलोमीटर का सफर तय करके नैनपुर पहुंचेगी। लेकिन सोमवार को परिवर्तित समय पर चला करेगी, यह गाड़ी जबलपुर से चलकर गढ़ा, ग्वारीघाट, बरगी, सुकरी,मंगेला, शिकारा, घंसौर आदि स्टेशनों से होते हुए नैनपुर पहुंचेगी।इसका लाभ आदिवासी बाहुल्य वाले जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट जिले के यात्रियों को मिल सकेगा।

ट्रेन लेट हुई तो मिलेगा मैसेज

कोहरे को देखते हुए रेलवे ने एक और बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत अब अगर शताब्दी, भोपाल एक्सप्रेस, श्रीधाम, छत्तीसगढ़ सहित कोई भी ट्रेन 1 घंटे से ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को मैसेज मिलेगा। हर ट्रेन की लोकेशन के हिसाब से यह मैसेज जनरेट होंगे। यह मैसेज रिजर्वेशन फॉर्म पर अपना मोबाइल नंबर लिखने वाले यात्रियों को मैसेज भेजा जाएगा।

दिसंबर से फरवरी तक ये ट्रेंने रहेंगी रद्द

  • गाड़ी संख्या (02988), अजमेर-सियालदाह प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (01.12.2021 से 28.02.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (029870), सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (02.12.2021 से 01.03.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (05014), काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल (01.12.2021 से 28.02.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  •  गाड़ी संख्या (05013), जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (03.12.2021 से 02.03.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (05624), कामख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (03.12.2021 से 25.02.2022) (13 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (05623), भगत की कोठी-कामख्या साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (07.12.2021 से 01.03.2022) (13 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (05909), डिब्रूगढ़-लालगढ़ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (01.12.2021 से 28.02.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (05910), लालगढ-डिब्रुगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (04.12.2021 से 03.03.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (02458), बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (01.12.2021 से 28.02.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (02443), दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (02.12.2021 से 01.03.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (02444), जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (03.12.2021 से 02.03.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (02457), दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (03.12.2021 से 02.03.2022) (90 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (09611), अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (02.12.2021 से 26.02.2022) (26 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (09614), अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (03.12.2021 से 27.02.2022) (26 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (09403) अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (07.12.2021 से 22.02.2022) (12 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (09404), सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (08.12.2021 से 23.02.2022) (12 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (09407), अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (02.12.2021 से 24.02.2022) (13 ट्रिप) तक रद्द
  • गाड़ी संख्या (09408), वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (04.12.2021 से 26.02.2022) (13 ट्रिप) तक रद्द
  • ट्रेन नंबर 05068 : बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन, 3 दिसंबर से 25 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 05067 : गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन, 1 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09017 : बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार, वीकली स्पेशल ट्रेन, 1 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09018 : हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस, वीकली स्पेशल ट्रेन, 2 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09111 : वलसाद-हरिद्वार, वीकली स्पेशल ट्रेन, 7 दिसंबर से 22 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 09112 : हरिद्वार-वलसाल, वीकली स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 के बीच रद्द रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 04309 : उज्जैन-देहरादून, वीकली स्पेशल ट्रेन, 2 दिसंबर से 24 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 04310 : देहरादून-उज्जैन वीकली स्पेशल ट्रेन, 1 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या (04712), श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (01.12.2021 से 28.02.2022) तक सहारनपुर स्टेशन तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा सहारनपुर-हरिद्वार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या (04711), हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (01.12.2021 से 28.02.2022) तक सहारनपुर से संचालित होगी। यह रेलसेवा हरिद्वार-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News