भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) के सागर और रतलाम जिले में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की नई पदस्थापना की गई है।इसके तहत एक दर्जन से ज्यादा तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को इधर से उधर भेजा गया है। इस संबंध में रतलाम कलेक्टर (Ratlam Collector) और सागर कलेक्टर (Sagar Collector) ने आदेश जारी कर दिए है।इस पदस्थापना को आगामी उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
खुशखबरी: मध्य प्रदेश को करोड़ों की नई सड़कों की सौगात, इन जिलों को होगा लाभ
सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने प्रशासकीय कार्य की सुविधा के दृष्टिगत जिले में पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना की है। तहसीलदार रोहित वर्मा को मालथौन तहसील से तहसील शहरी, ग्रामीण सागर एवं तहसीलदार सतीष वर्मा को तहसील शहरी, ग्रामीण सागर से तहसील बीना में पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार अंतर सिंह कनेष को मालथौन तहसीलदार प्रभार दिया गया हैं।
रतलाम कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम द्वारा एक आदेश जारी कर जिले में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के नए सिरे से नवीन पदस्थापना की गई है। आदेश के अनुसार तहसीलदार पिपलोदा किरण बरबड़े अब तहसीलदार आलोट होंगी। नायब तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया प्रभारी तहसीलदार जावरा बनाए गए हैं।
MP Government Job Alert : 10वीं पास के लिए यहां निकली है भर्ती, जल्द करें एप्लाई
इसी प्रकार नायब तहसीलदार अश्विनी गोहिया प्रभारी तहसीलदार पिपलोदा होंगी। मनोज चौहान नायब तहसीलदार तहसील शहर पश्चिम भाग रतलाम होंगे। वंदना किराड़े नायब तहसीलदार टप्पा शिवगढ़ होंगी तथा जावरा के प्रभारी तहसीलदार आनंद जायसवाल को प्रभारी तहसीलदार सैलाना बनाया गया है। वर्तमान प्रभारी तहसीलदार आलोट मुकेश सोनी अब नायब तहसीलदार आलोट के पद पर कार्य करेंगे।
बता दे कि मध्य प्रदेश उपचुनाव (MP By-election 2021) से पहले हाल ही में 15 तहसीलदारों और 42 नायब तहसीलदारों तबादले (Transfer 2021) किए गए है।इस संबंध में राजस्व विभाग ने लिस्ट जारी कर की थी। हालांकि यह तबादले चुनाव आयोग की सहमति के बाद किए गए थे, जिसका प्रस्ताव मप्र सरकार (MP Government) ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) को भेजा था।