MP Weather: तेजी से सक्रिय हो रहा मानसून, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल।
मानसून (Monsoon) के चलते मध्यप्रदेश (Madhypradesh) में हो रही बारिश के कारण मौसम विभाग (Weather Department) ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।विभाग की माने तो रीवा शहडोल संभागों के जिलों, छिंदवाड़ा , बैतूल, बालाघाट, होशंगाबाद, रायसेन और सीहोर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वही अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। इस दौरान तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा।विभाग ने 25 जून तक मानसून के पूरे मप्र (MP) में छाने की भी संभावना जताई है।

विभाग की माने तो उड़ीसा और उसके आसपास ऊपरी हवा का चक्रवात (Cyclone) बना हुआ है। इसके प्रभाव से मानसून को ऊर्जा मिल रही है। यह सिस्टम रविवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पर आ जाएगा। इसके साथ ही मप्र में भी बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है। सिस्टम के आगे बढ़ने से सोमवार-मंगलवार को राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बरसात होने के आसार हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News