MP Weather : 28 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 40 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, मॉनसून सहित 4 मौसम प्रणालियां सक्रिय, जानें IMD पूर्वानुमान

Weather, cg Weather

MP Weather, IMD MP Weather : मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मानसून के सक्रिय होने के साथ अधिकांश जिलों में तेज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 2 दिन के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं लोगों को सतर्क करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग द्वारा 7 संभाग में फंसी भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए वज्रपात का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

7 संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मध्य प्रदेश के 7 संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक भोपाल, सागर, जबलपुर सहित ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, नर्मदा पुरम संभागों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वही मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के अलावा अरब सागर में भी नहीं मिलने के कारण बारिश का दौर जारी है।

गुरुवार को सागर, भोपाल, जबलपुर, नर्मदा, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर संभाग में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इससे पहले दमोह, सतना, पचमढ़ी, रीवा, उमरिया, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, उज्जैन, खजुराहो, जबलपुर, रायसेन, धार, मंडला, मलाजखंड, नर्मदा पुरम और सिवनी में बारिश रिकॉर्ड की गई है।

अतिवृष्टि की चेतावनी

सिवनी, छिंदवाड़ा, देवास, अलीराजपुर और सीहोर में अतिवृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही मंडला मलाजखंड सागर नर्मदा पुरम शिवनी और शिवपुरी में भी अतिवृष्टि देखने को मिल सकती हैं।

मौसम प्रणाली

  • मौसम प्रणाली की बात करें तो वर्तमान में उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र निर्मित हुआ है।
  • वहीं उत्तर पश्चिम राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक एक रेखा गुजर रही है। जिसके कारण उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
  • वही गुजरात और उसे लगे अरब सागर पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। जिसके कारण पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है।
  • उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ रहा है। जिसके कारण जबलपुर, सागर, नर्मदा, भोपाल में भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

इन क्षेत्रों में अति भारी बारिश और गरज चमक, वज्रपात की चेतावनी

नरसिंहपुर, बालाघाट, छतरपुर, सीढ़ी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, नीमच, गुना, मंदसौर, बड़वानी, उज्जैन सहित पनागर, मंडला, मलाजखंड और करेली में भारी बारिश सहित वज्रपात देखने को मिली है। 28 जिलों में कई जगह पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News