MP युवा कांग्रेस चुनाव 2020 : चुनाव चिन्ह आवंटित, 8 पीछे हटे, अब मैदान में 12 उम्मीदवार

Congress

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दो दिन के इंतजार के बाद सोमवार को मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष (Madhya Pradesh Youth Congress President) के उम्मीदवारों (Candidate) को चुनाव चिन्ह (Election Symbol) आवंटित कर दिए गए। किसी उम्मीदवार का चुनाव चिन्ह शर्ट है तो किसी का पंखा। 20 में से 8 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं। इस तरह कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। 2 विधायकों के साथ ही 3 युक्तियां भी चुनावी मैदान में है। कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के पुत्र भी चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे मुकाबला रोचक होने के आसार है।

चुनाव चिन्ह का आवंटन होने के साथ ही उम्मीदवारों ने सक्रियता बढ़ा दी है। वह सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे हैं। साथ ही फोन से संपर्क कर युवा मतदाताओं से उनके पक्ष में मतदान करने के लिए कह रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए ऑनलाइन वोटिंग 7 से 9 दिसंबर के बीच होने के आसार हैं। वोटिंग न्यूनतम 2 दिन और अधिकतम 3 दिन चलेगी। चुनाव परिणाम 15 दिसंबर के पूर्व आ जाएंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)