MPPSC : उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर, बढ़ाए जाएंगे 150 से ज्यादा पद

Pooja Khodani
Published on -
MPPSC 2023

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission-MPPSC) ने आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (26 January, Republic Day) के मौके पर अभ्यर्थियों को लेकर बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए 150 से ज्यादा पदों का इजाफा होने वाला है, पहले यह संख्या 235 थी। 11 अप्रैल को इसकी प्रांरभिक परीक्षा होना है।

यह भी पढ़े… MPPSC : अध्यक्ष-सदस्य चयन समिति पुनर्गठित, इन मंत्रियों को किया गया शामिल

दरअसल, बीते महिने  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया था। इसमें जीरो ईयर (Zero year) के संकट के चलते पदों की संख्या 235 का नोटिफिकेश जारी कर दिया गया था।इसमें कई विभाग पदों की संख्या नहीं दे पाए थे, लेकिन अब विभागों ने पदों की संख्या को बढ़ा दिया जाएगा, जिसके चलते 235 निर्धारित पदों की संख्या में 150 से अधिक पदों का और इजाफा हो जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक अनिवार्य किए गए हैं।
सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्रों को 10 भागों और सामान्य अभिरुचि में 7 विभाग इकाई शामिल किए जाएंगे। वही मुख्य परीक्षा के लिए 6 विषय विज्ञान, भूगोल, राजनीति शास्त्र, भाषा, सूचना प्रौद्योगिकी, मध्य प्रदेश की राजनीतिक व्यवस्था, संविधान और समाजशास्त्र को जगह दी गई है।

यह भी पढ़े… MP Board: तो क्या आ गई 10वीं और 12वीं परीक्षा की टाइम टेबल! जाने यहां

इधर आयु गणना की तारीख 1 जनवरी 2021 तय की गई है, जिसके चलते  प्रदेश के करीब 10 हजार उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और पदों के मुताबिक 40 वर्ष अधिकतम उम्र होनी चाहिए। वही वर्दीधारी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है, ऐसे में उम्मीदवारों में आक्रोश व्याप्त है और वे आयु की गणना 1 जनवरी 2020 के आधार पर करने की मांग कर रहे है, लेकिन अबतक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया गया है।

बता दे कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (State Service Exam 2020) 11 अप्रैल को होना है।आवेदन भरने की अंतिम तिथि (Last date to fill application) 10 फरवरी रात 12 बजे तक रखी गई है और त्रुटि सुधार 15 जनवरी से 12 फरवरी तक हो सकेगा। वही 6 अप्रैल 2021 को एडमिट कार्ड (Admit card) जारी किया जाएगा और 11 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी। पहला पेपर सामान्य अध्ययन और दूसरा सामान्य अभिरुचि परीक्षण का होगा।

यहां देखें कब होगी कौन सी परीक्षा

  • एमपी स्टेट सर्विस एग्जाम 2019 (मेन) : परीक्षा – मार्च 2021, रिजल्ट – जून/जुलाई 2021
  • एमपी फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2019 (मेन) : परीक्षा – फरवरी/मार्च 2021, रिजल्ट – मार्च 2021
  • एमपी स्टेट सर्विस एग्जाम 2020 : प्रीलिम्स परीक्षा – 11 अप्रैल 2021, प्रीलिम्स रिजल्ट – मई 2021, मेन परीक्षा – अगस्त 2021, मेन रिजल्ट – अक्टूबर 2021
  • एमपी फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2020 : प्रीलिम्स परीक्षा – 11 अप्रैल 2021, प्रीलिम्स रिजल्ट – मई 2021, मेन – जुलाई 2021, मेन रिजल्ट – जुलाई 2021
  • एमपी स्टेट सर्विस एग्जाम 2021 : नोटिफिकेशन – जून 2021, प्रीलिम्स परीक्षा – अगस्त 2021, प्रीलिम्स रिजल्ट – सितंबर 2021
  • एमपी फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2021 : नोटिफिकेशन – जून 2021, प्रीलिम्स परीक्षा – अगस्त 2021, प्रीलिम्स रिजल्ट – सितंबर 2021
  • स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2020 : नोटिफिकेशन – 29 दिसंबर 2020, परीक्षा – 13 जून 2021, रिजल्ट – जून 2021
  • असिस्टेंट डायरेक्टर, एग्रीकल्चर 2019 एग्जाम : परीक्षा फरवरी 2021, रिजल्ट – फरवरी 2021
  • डेंटिस्ट भर्ती परीक्षा 2019 : परीक्षा – जून 2021, रिजल्ट – जून 2021
  • मेडिकल ऑफिसर एग्जाम : डायरेक्ट इंटरव्यू – फरवरी 2021
  • असिस्टेंट मैनेजर, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण : नोटिफिकेशन – मार्च 2021, परीक्षा – जून 2021, रिजल्ट – जून 2021
  • सहायक संचालक, उद्यानिकी : नोटिफिकेशन – फरवरी 2021, डायरेक्ट इंटरव्यू – अप्रैल 202

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News