भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission-MPPSC) द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 (State Service Preliminary Exam 2020) रविवार 25 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी।इसके लिए भोपाल में 72, जबलपुर में 52 और रायसेन में 12 परीक्षा समेत अन्य जिलों में भी केंद्र बनाए गए है।इसके अलावा हर जिले में 3 सेंटर कोविड पॉजिटिव के लिए भी बनाए गए है, क्योंकि MPPSC द्वारा कोविड-19 के संक्रमित (Corona Positive) परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एक अलग परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के निर्देष दिये गये हैं।
MPPSC द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार 25 जुलाई 2021 को आयोजित होगी। प्रारंभिक परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। सामान्य अध्ययन का प्रथम प्रश्न पत्र का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा सामान्य अभिरूचि परीक्षण का द्वितीय प्रश्न पत्र अपरान्ह 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगा।इस प्री-परीक्षा में 3 लाख 44 हजार अभ्यर्थी शामिल होने की संभावना है।यदि उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाला कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा के पूर्व कोविड संक्रमित हो जाता है तो उन्हें इसकी जानकारी संबंधित संभागायुक्त या कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) के परीक्षा प्रभारी अथवा संबंधित केन्द्र अधीक्षक को RTPCR रिपोर्ट के साथ देना होगी तथा वहां से प्राप्त अनुदेशों का अनुपालन करते हुए निर्दिष्ट परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
उपायुक्त राजस्व संजू कुमारी ने बताया कि भोपाल केन्द्र पर शामिल होने वाले MPPSC के अभ्यार्थियों से कहा गया है कि अगर कोई कोविड -19 पॉजिटिव संक्रमित है, तो तत्काल समन्वयक नियंत्रण कक्ष के दूरभाष कमांक 07552540772 पर सूचित करें जिससे परीक्षा की समस्त विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके। इन केन्द्रों पर कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग व गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव की समस्त गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क, फेसशील्ड, पारदर्शी 50 मिली बाटल सेनेटाइजर के साथ परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हो सकेंगें।
भोपाल में 72 केंद्र बनाए
MPPSC द्वारा 25 जुलाई 2021 को आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2020 भोपाल में 72 केन्द्रों पर दो सत्र में प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित होगी।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार तीन शासकीय शिक्षण संस्था क्रमश: शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल जहांगीराबाद, शासकीय बालक हायर सेकण्डरी स्कूल बस स्टेण्ड दशहरा मैदान के पास बैरागढ़ एवं शासकीय नवीन कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल (Government School), सेकण्ड बस स्टाप तुलसी नगर भोपाल में कोविड संकमित अभ्यर्थी के लिए परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था की गई है।
जबलपुर में 55 परीक्षा केंद्र
वही जबलपुर में 55 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसमें 52 सामान्य परीक्षा केन्द्र के अलावा 3 विशेष परीक्षा केन्द्र कोविड पॉजीटिव परीक्षार्थियों के लिए बनाये गये हैं।कोविड संक्रमित अभ्यर्थी अपनी कोविड संक्रमण की सूचना व जानकारी संभागायुक्त कार्यालय के अधीक्षक कक्ष के दूरभाष नंबर 0761-2970171 पर दर्ज करा सकते हैं। ताकि कोविड संक्रमित अभ्यार्थियों की बैठक व्यवस्था कोविड परीक्षा केन्द्र में की जा सके।परीक्षा की समाप्ति तक संभागायुक्त कार्यालय के अधीक्षक कक्ष को कोविड कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिससे कोविड से संबंधित परीक्षार्थियों की जानकारी संग्रहित कर उनके बैठने की व्यवस्था निर्धारित परीक्षा केन्द्र में की जा सके।
रायसेन में 12 और राजगढ़ में 13 परीक्षा केंद्र
रायसेन में 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है और जिला कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 15 में कंट्रोल रूम 07562-226856 बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में अधीक्षक भू-अभिलेख सीहोर जीएस यादव 9826479773, सहायक वर्ग-2 कलेक्ट्रेट सीहोर एलएल धावरे 7440517769, भृत्य कलेक्ट्रेट सीहोर नवीन शर्मा 9753594852 की ड्यूटी लगाई गई है।इसके अलावा राजगढ़ में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर एक अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें कोविड संक्रमण के संभावित लक्षण जैसे जुकाम, बुखार, सांस लेने में कठिनाई इत्यादि पाये जाने वाले अभ्यर्थी बैठ सकेगें।
बता दे कि MPPSC की ओर से इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी, 2021 से शुरू की गई थी, इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 10 मार्च, 2021 थी। इस वैकेंसी (MPPSC SSE Recruitment 2021) के तहत कुल 235 रिक्त पदों को भरा जाना है। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 61 सीटें है ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 23 सीटें, OBC के लिए 75 सीटें, SC के लिए 27 सीटें और ST के लिए 49 सीट हैं।अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।