ये हैं एमपी के सबसे अमीर उम्मीदवार, 660 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति

Published on -
Nakul-Nath-has-highest-assets-worth-Rs-660-crore

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्मंमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के पास से 660 से अधिक की संपत्ति है। वह छिंदवाड़ा लोकसभा से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। ये जानकारी उन्होंने अपने चुनावी हलफनामों में दी है। एडीआर ने उम्मीदवारों के हलफनामों की रिपोर्ट जारी की है। जिसमें उनकी संपत्ति का बारे में बताया गया है। वहीं, जबलपुर से कांग्रेस उम्मीदवार विवेक तन्खा के पास 66 करोड़, अजय सिंह के पास 37 करोड़ की संपत्ति है। 

एडीआर ने पहले चरण के लिए होने वाली छह सीटों पर वोटिंग के कुल 108 में से 104 उम्मीदवारों के हलफनामों की रिपोर्ट जारी की है। एडीआर के मुताबिक सीधी से बीजेपी की उम्मीदवार रीती पाठक का हलफनामे की समीक्षा नहीं की जा सकी। जबलपुर से कांग्रेस उम्मीदवार विवेक तन्खा ने 11.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि नकुल नाथ ने 2 करोड़ रुपये कमाए। सीधी से चुनाव लड़ रहे अजय सिंह ने अपनी आय 27 लाख रुपये बताई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और जबलपुर से उम्मीदवार, राकेश सिंह के पास 4 करोड़ रुपये की संपत्ति है और उनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपये है। 104 उम्मीदवारों में से, 25 (24%) उम्मीदवारों के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। इनमें 7 निर्दलीय, कांग्रेस से 5 और भाजपा से 4 उम्मीदवार शामिल हैं। कुल मिलाकर, 55 (53%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5 से 12 क्लास के बीच होने की घोषणा की है, जबकि 41 (39%) उम्मीदवार स्नातक या उससे ऊपर के हैं। 4 उम्मीदवारों ने घोषित किया है कि वे सिर्फ साक्षर हैं और 2 निरक्षर हैं। विश्लेषण किए गए 104 उम्मीदवारों में से 14 (14%) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News