भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली में हुई सभा में काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आटे की कीमत किलो की जगह लीटर में बताने के बाद मचा सियासी घमासान थमता नही दिख रहा हैं। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक सभा या प्रदर्शन को लाफ्टर शो में बदलने की ताकत केवल राहुल गांधी में ही है। दूसरा कोई भी नेता में ऐसा करने की ताकत नही रखता है।
शिक्षकों-कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा 7वें वेतन आयोग का लाभ, मानदेय में वृद्धि, सीएम ने की घोषणा, बढ़ेगी सैलरी
गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का किसी भी चीज को बनाने व तौलने का शायद खुद का पैमाना है। वो ही है जो आलू से सोना बना सकते हैं और आटे को लीटर में तौल सकते हैं। बाकी कोई ऐसा करने की सोच ही नही सकता। उन्होने तंज़ कसते हुए हा कि राहुल जी के जो पैमाने है उस हिसाब से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्य्प्रदेश में कितने लीटर दूरी तय करेगी यह तो वो ही बता सकते है।
नरोत्तम मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी को जबरदस्ती नेता बनाया जा रहा है या वह खुशकिस्मती से नेता बने हैं यह तो कांग्रेसी नेता ही सही तरीके से बता पाएंगे, लेकिन यह सच है कि कांग्रेस तेज़ी से टूट रही है। राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है और पार्टी में कांग्रेस छोड़ो यात्रा जारी है। राहुल जी आज ही गुजरात जा रहे हैं और उससे पहले ही गुजरात युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया। इससे पहले भी गुलाम नबी आजाद सहित कई नेता पार्टी छोड़ चुके है। कांग्रेस में भगदड़ का आलम है। लेकिन राहुल जी इसकी चिंता करने की जगह लीटर-मीटर में ही लगे हुए है।नरोत्तम मिश्रा ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस का भविष्य तो अब भगवान भरोसे है।