LOKSABHA ELECTION: अब 14 सीटों पर भारी कश्मकश, बदलेंगे ज्यादातर चेहरे

now-bjp-will-prepared-to-announce-candidate-on-remaining-14-seat-in-mp

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मप्र के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची में 15 नाम तय कर दिए हैं। जिसमें पांच मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैंं। जबकि कसमकस के बीच ग्वालियर सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर फिर से मुरैना से चुनाव लड़ेंगे। शेष 14 सीटों में से गुना, रतलाम और छिंदवाड़ा को छोड़कर 11 सीट भाजपा के पास हैं। इनमें से ज्यादातर सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट कटेंगे। पहली सूची में इंदौर से सुमित्रा महाजन का नाम नहीं है, ऐसे में उनका टिकट भी कट सकता है। 

भाजपा ने ग्वालियर से नरेन्द्र सिंह तोमर का टिकट काटकर मुरैना भेज दिया है। ऐेसे में यहां से महापौर विवेक नारायण शेजवलकर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी हो सकते हैं, हालांकि भाजपा ग्वालियर सीट से कांग्रेस का चेहरा सामने आने का इंतजार कर रही है। इसी तरह गुना में अभी प्रत्याशी चयन पर मंथन चल रहा है। यहां से कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है, लेकिन भाजपा कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट तय होने के इंतजार में गुना,ग्वालियर से प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही है। सागर से प्रत्याशी के लिए दावेदारों के नाम पर मंथन चल रहा है। खजुराओ से कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को उतारा है, ऐसे में भाजपा की ओर से ललिता यादव का नाम तेजी से चल रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News