भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुरैना जहरीली शराब कांड (Morena poisonous liquor) मामले में एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। आबकारी आयुक्त (Excise Commissioner) द्वारा आबकारी उप निरीक्षक मुरैना दिनेश कुमार निगम (Excise Sub Inspector Morena Dinesh Kumar Nigam) को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है।इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय श्योपुर (Sheopur) रहेगा।
यह भी पढ़े… खबर का असर : शिवराज सिंह चौहान का एक्शन- मुरैना कलेक्टर और SP को हटाया, SDOP निलंबित
दरअसल, मुरैना में शराब पीने से हुई मौतों की घटना को गंभीरता से लेते हुए आबकारी उप निरीक्षक मुरैना दिनेश कुमार निगम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दिनेश निगम को प्रथम दृष्टि में पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कमी तथा अपनें कर्त्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता बरतने का दोषी पाया गया है।आबकारी आयुक्त राजीव दुबे ने निगम को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये हैं। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय श्योपुर रहेगा।
वही प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी (District Excise Officer) जावेद अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के बाद दतिया (Datia) की आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन को मुरैना का प्रभार दिया गया है। बुधवार को सुश्री निधि जैन ने मुरैना पहुंचकर जिला आबकारी अधिकारी मुरैना का पदभार ग्रहण कर लिया है।
MP News : चर्चा में रहे थे इनके नाम लेकिन कार्तिकेयन और सुनील को मिली मुरैना की कमान
बता दे कि इसके पहले मुरैना-एसपी (Morena Collector- SP) का तबादला और जिला आबकारी अधिकारी और एसडीओपी को निलंबित किया गया था।राज्य शासन (State Government) ने कलेक्टर डिण्डोरी (Dindori Collector) बक्की कार्तिकेयन को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक कलेक्टर जिला मुरैना पदस्थ किया है। इसी प्रकार कलेक्टर मुरैना अनुराग वर्मा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक उप सचिव मध्यप्रदेश शासन पदस्थ किया गया है।वही सुनील कुमार पाण्डेय सेनानी 25वीं वाहिनी, विशेष सशस्त्र बल भोपाल को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना पदस्थ किया गया है।