MP में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना? बजट सत्र से पहले आया मंत्री का बड़ा बयान- कर्मचारियों को होगा लाभ!

pensioner pension

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में कल से बजट सत्र (Budget session) का शुभारंभ किया जाएगा। बजट सत्र शुरू होने के साथ ही साथ मध्यप्रदेश में एक बार फिर से पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) की मांग शुरू हो गई है। इसके लिए अधिकारी कर्मचारी (employees) लामबंद हो रहे हैं। वही पुरानी पेंशन योजना की मांग के बीच बड़ा सवाल ये है कि क्या मध्यप्रदेश में भी पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा? बता दें कि इससे पहले राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है। वहीं मध्यप्रदेश में भी पुरानी पेंशन योजना की मांग तेज हो गई। जिस पर अब सरकार के मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है।

9 मार्च को पेश होने वाले विधानसभा बजट से लोगों को काफी उम्मीद है। इसी बीच रतलाम पहुंचे प्रदेश नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री ओपीएस भदौरिया (OPS Bhadauria) ने बजट को लेकर बड़ा बयान दिया है दरअसल उन्होंने कहा कि विधानसभा बजट सत्र की तैयारी पूरी कर ली गई है यह विधानसभा नहीं बल्कि बजट सत्र है जिससे आम जनता को काफी उम्मीद है वहीं आम जनता की उम्मीद पर सरकार खरी उतरेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi