यानी ग्वालियर संभाग में Scindia की ही चलेगी! यह रहा पूरा मामला

ज्योतिरादित्य सिंधिया

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया| कांग्रेस (congress) छोड़कर या यू कहे कि कांग्रेस की सरकार गिराकर BJP में शामिल होने एवं बीजेपी की सरकार बनबाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को लेकर पिछले 1 साल से यह कयास लगाए जाते रहे थे कि क्या उनका कद BJP में उसी तरह का रहेगा जैसे कांग्रेस में होता था। आज मंत्रियों को जिलो के प्रभार की सूची (List of district charge to ministers) को गम्भीरता से देखे तो बीजेपी में सिंधिया (scindia) की दखल एवं दबदबा वैसा ही दिख रहा है जैसा कभी कॉंग्रेस में हुआ करता था।

करीब पौने दो दशक कोंग्रेस में रहकर काम करने बाले सिंधिया का पार्टी में अपने क्षेत्र को लेकर ऐसी तूती बोलती थी कि बिना उनकी मर्जी के कोंग्रेस संगठन में ग्वालियर संभाग (gwalior division) में पत्ता भी नही हिलता था। यह जगजाहिर सत्य है। सिंधिया के इस रुतवे मे न कभी कमलनाथ (kamalnath)ने खलल डाला ना दिग्विजय सिंह ने (digvijay singh) उनके क्षेत्र में कभी हस्तक्षेप किया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi