इंदौर में अंधविश्वास की हद ! अच्छी बारिश के लिए गधे से लगवाए शमशान के उल्टे परिक्रमा

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सबसे आधुनिक शहर इंदौर (Indore) में आज भी मान्यता के नाम पर टोटके कर राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही है ये इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अब इंदौर की राउ के ग्रामीण क्षेत्र में ये चर्चाएं जोरो पर है।

यह भी पढ़ें… बालाघाट में नक्सलियों ने की सरेआम हत्या, चेतावनी भरा खत भी छोड़ा- पुलिस मुखबिर खबरदार हो !

बुधवार को भी इंदौर में अच्छी बारिश की कामना को लेकर एक टोटका किया गया। जिसे हर साल किया जाता है। इसी लिहाज से शहर के राऊ क्षेत्र के चौक से गधे को हार फूल पहना कर रहवासियों ने उसका जुलूस निकाला और उसे श्मशान ले जाकर उल्टी परिक्रमा लगवाई। नागरिकों के अनुसार ऐसा बारिश की कामना के लिए किया जाता रहा है। बता दे इन्दौर में मानसून 15 जून के आसपास आ जाता है लेकिन इस बार 30 जून तक बारिश के आसार नही दिखे लिहाजा ग्रामीणों ने परम्परा के अनुसार मान्यता को पूरा किया लेकिन इस टोटके में राजनीति का टोटका भी कुछ लोग चमकाते नजर आते है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur