कटनी: कोविड सेंटर में शौचालय का पानी पीने को मजबूर मरीज, प्रशासन बेपरवाह

कटनी/अभिषेक दुबे

कटनी में कोविड सेंटर में बदइंतजामियों की शिकायतें सामने आई है। उत्कृष्ट बालक छात्रावास माधवनगर में बनाए गए कोविड सेंटर की तस्वीरों से यहां के हालात साफ पता चलते है। यहां भर्ती मरीजों का कहना है कि स्थिति ये है कि पीने के लिए साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है, मरीज शौचालय के नल से पानी भरकर पीने के लिए मजबूर हैं।

मरीजों के लिए न तो साफ पानी का इंतजाम है न ही समय पर खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। खाने के लिए प्लेट वगैरह भी नहीं है और जिन पैकेट्स में खाना आता है मरीज उन्हीं में से किसी तरह खाना खा रहे हैं। हर ओर गंदगी फैली हुई है और न तो ठीक से सफाई हो रही है न ही मरीजों को सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है। यहां भर्ती मरीजों का कहना है कि इन हालात में उन्हें और दूसरे संक्रमण होने का खतरा बढ़ गया है। उन्होने इसे लेकर शिकायत भी की लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News