भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। किसानों (Farmers) के लिए राहत भरी खबर है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत मिलने वाली 9वीं किश्त का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की किस्त 1 अगस्त 2021 से शुरू होगी, इसके बाद किसानों के खाते में एक के बाद एक पैसे ट्रांसफर (Transfer) होना शुरु हो जाएंगे।
MP Weather: अगले हफ्ते से फिर शुरु होगा झमाझम का दौर, मप्र के इन जिलों में बारिश के आसार
खास बात ये है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत अब तक 10.90 करोड़ किसान परिवारों को 1,37,192 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। वही मई में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 8वीं किस्त जारी की थी। इसके तहत 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 2000-2000 यानि 20,000 करोड़ रुपये जारी किए थे।अब अगस्त में 9वीं किस्त जारी की जाएगी।
Lockdown Extended: यहां 12 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानें कहां रहेगी छूट
गौरतलब है कि 1 दिसंबर, 2018 को केन्द्र की मोदी सरकार ने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया था, इसके तहत केंद्र सरकार 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को सालाना 6000 रुपये भेजती है।वही मप्र सरकार 4 हजार रुपए और देती है।इसे मिलाकर किसानों को कुल 10 हजार रुपए खाते में डाले जाते है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसका बजट 20,000 करोड़ रखा गया था और 2019-20 में इसका बजट 75,000 करोड़ कर दिया गया था।हालांकि 2020-21 के बजट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई?
- पीएम-किसान सम्मान निधि के पोर्टल (@pmkisan.gov.in) जाए।
- एक पेज खुलेगा जिसमें आपको FARMER CORNERS का विकल्प दिखेगा।
- उस पर NEW FARMER REGISTRATION पर क्लिक करें।
- नई विंडो खुलेगी तो इसमें आधार कार्ड और कैपचा कोड डालें।
- फिर क्लिक हियर टू कॉनिटन्यू पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां एक फॉर्म दिखाई देगा।
- इस फॉर्म में अपनी पूरी डीटेल्स सही भरें।
- इसमें बैंक अकाउंट की जानकारी भरते समय IFSC कोड ठीक से भरकर उसे सेव कर दें।
- इसके बाद फिर एक पेज खुलेगा। इसमें जमीन की डिटेल मांगी जाएगी।
- खसरा नंबर और खाता नंबर भरें और सेव कर दें। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है।
राशि आई की नहीं ऐसे करें चेक
- पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
- यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
- आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
- आठवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी।
- यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
- अगर पिछली सूची में आपका नाम था, लेकिन अपडेटेड सूची में आपका नाम नहीं है, तो आप पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।