साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किलें बढ़ी, इस मामले में एफआईआर के आदेश

Published on -
problems-of-Sadhvi-Pragya-Thakur-increased-order-to-register-case

भोपाल| शहीद करकरे के बाद अब बाबरी मामले में की गई बयानबाजी पर भोपाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किलें बढ़ गई हैं| बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में दिए गए बयान को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बयान मानते हुए कलेक्टर ने डीआईजी को साध्वी के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं|  निर्वाचन आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था, साध्वी ने बावरी मस्जिद मामले में दिए बयान के बाद जो पक्ष दिया, उसे जिला निर्वाचन अधिकारी सुदामा खाड़े ने खारिज कर दिया और मामला दर्ज करने के आदेश दिया| ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने दक्षिण पश्चिम अधिकारी को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं|  

दरअसल, साध्वी ने एक टीवी चैनल पर कहा था कि बाबरी मस्जिद गिराए जाने पर उन्हें गर्व है| बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने का अफसोस नहीं है, ढांचा गिराने पर तो हम गर्व करते हैं| हमारे प्रभु रामजी के मंदिर पर अपशिष्ट पदार्थ थे, उनको हमने हटा दिया| उन्होंने बाबरी मस्जिद तोड़ने में मदद की और अब वह राम मंदिर बनाने में मदद करेंगी। 

बता दें कि इससे पहले प्रज्ञा ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के बारे में विवादित बयान दिया था, जिस पर देश भर में हंगामा हुआ और बीजेपी और प्रत्याशी दोनों इस बयान पर घिरे और काफी किरकिरी के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी| लेकिन उनके बयानों का दौर जारी रहा और अगले ही दिन उन्होंने बावरी विध्वंस को लेकर टिप्पणी कर दी, जिस पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News