BJP के राष्ट्रीय महामंत्री ने MP में मध्यावधि चुनाव के दिए संकेत, कांग्रेस ने बताया ‘ख्याली पुलाव’

ramlal-signs-in-mid-term-elections-in-madhya-pradesh

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा अब नई तैयारियों में जुट गई है| रविवार को राजधानी भोपाल में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने प्रदेश में मध्यावधि चुनाव के संकेत दिए। रामलाल ने कहा कि  हर उस बूथ पर काम करो, जहां विधानसभा चुनाव में हार मिली है। मप्र में चुनाव कभी भी हो सकते हैं इसलिए कमजोर बूथों पर फोकस करें। रामलाल के कहने के क्या मायने है ये तो भाजपा ही बता सकती है, लेकिन पार्टी के नेता  इसे मध्यावधि चुनाव का संकेत मान रहे है। कमलनाथ सरकार की स्थिरता पर उठ रहे सवालों के बीच रामलाल का ये बयान राजनीति गलियारों में सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि बीजेपी कई बार सरकार गिराने का दावा कर चुकी है, ऐसे में रामलाल का यह बयान उसी ओर संकेत करता हुआ दिखाई दे रहा है।

दरअसल, रविवार को राजधानी भोपाल के बीजेपी कार्यालय में छह जुलाई से शुरु हो रहे सदस्यता अभियान की तैयारी को लेकर पहली अहम बैठक बुलाई गई थी।  इस बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर रणनीति बनाई गई और पूरा ब्लूप्रिंट तैयार किया गया। बैठक में  विशेष रुप से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी शिवराज सिंह चौहान , प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह , प्रदेश सदस्यता प्रभारी अरविंद भदौरिया के साथ ही सांसद, मंत्री, नेता , विधायक औऱ सभी जिलों के प्रभारी और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान रामलाल ने प्रदेश में मध्यावधि में चुनाव होने के बात कही। रामलाल ने सांसद औऱ विधायकों से कहा कि हर उस बूथ पर काम करो, जहां विधानसभा चुनाव में हार मिली है। मप्र में जब भी चुनाव हों, वहां पार्टी को फायदा हो, हमें हर बूथ पर 50 फीसदी वोट मिलें यह प्रयास करना है। मप्र में चुनाव कभी भी हो सकते हैं इसलिए कमजोर बूथों फोकस करें।  यह कहकर रामलाल मुस्कुरा दिए। आगे रामलाल ने कहा कि हर वर्ग के बीच जाओ, मुस्लिमों समेत उन लोगों को जोड़ो जहां भाजपा कमजोर है। इससे ज्यादा मैं नहीं कहूंगा, आप समझ गए होंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News