नाथ ने लगाई कांग्रेसियों की जुबान पर लगाम, भेजा फरमान

Published on -
Rein-on-tongue-to-congress-leaders-by-kamalnath-says-be-alert

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को भेजे एक संदेश में जुबान पर लगाम लगाने का भी फरमान भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा हार की आशंका के चलते तरह-तरह  के हथकंडे अपना रही है, इसलिए सावधान होना जरूरी है। 

कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रतिद्धंदी पार्टी के नेताओं पर अनर्गल और असंसदीय या अपमानजनक भाषा में टिप्पणी न करें। बिना प्रमाण के कोई भी कांग्रेसी प्रतिद्धंदी पार्टी पर आरोप नहीं लगाएगा। चुनाव में भाजपा सांप्रदायकि धु्रवीकरणा के हथकंडे अपना सकती है, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के बीच रहकर समाज को बांटने वाली ताकतों द्वारा फैलाए जाने वाले भ्रम और अफवाहों से मुकाबला करने के लिए तैयार रहना चाहिए। यदि आपको लगता है कि चुनाव में प्रतिद्वंदी दल संविधान विरोधी हथकंडे अपना रहा है तो इसकी जानकारी तत्काल प्रदेश के चुनाव अधिकारियों के संज्ञान में लाएं। कोई भी कांग्रेसी किसी ऐसी गतिविधि में शामिल न हो, जिससे आमजनता को असुविधा होती हो। उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस भारतीय संविधान, सर्वोच्च न्यायालय एवं चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News