MP कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 24 घंटे के अंदर किया जाएगा राशियों का भुगतान, इन्हें मिलेगा लाभ

mp news

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी (MP Employees) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल मध्य प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी के परिजनों के लिए राज्य शासन द्वारा बड़ी घोषणा की गई है। जिसके मुताबिक अब कर्मचारियों के निधन के दिवस ही उनके परिजनों को एक्स ग्रेशिया की राशि (Ex Gratia) का भुगतान (Payment) कर दिया जाएगा। जबकि बीमार कर्मचारियों के अग्रिम भुगतान (advanced payment) को लेकर भी सरल नियम तय किए गए हैं।

दरअसल मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जबलपुर जिला अध्यक्ष ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला कोषालय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कर्मचारियों के निधन के दिवसीय उनके परिजनों को एक्स ग्रेशिया की राशि का भुगतान किया जाएगा। साथ ही बीमार कर्मचारी के अग्रिम भुगतान के साथ पुत्रियों के विवाह के लिए अग्रिम भुगतान 24 घंटे के अंदर किए जाने का भी निर्णय लिया गया है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi