भोपाल।
डिनर डिप्लोमेसी चर्चाओं के बाद आज शुक्रवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया
पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। सिंधिया ने विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं से युवा संवाद किया था।अब कांग्रेस सरकार के एक साल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया साल 2020 में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।इसके पहले वे प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा के निवास पर पहुंचकर उनके बड़े भाई के निधन के चलते शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
सिंधिया के इस संवाद में ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ ही प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। संवाद के दौरान कार्यकर्ताओं की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा होगी। अगर कोई मंत्री या किसी विभाग के अधिकारी कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रहे हैं या काम अटके हुए हैं तो उन पर भी बात होगी।कार्यकर्ताओं औऱ युवाओं से आगे के विजन को लेकर भी सीधा संवाद होगा. सिंधिया ने विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं से संवाद किया था। अब कांग्रेस सरकार के एक साल होने के बाद सिंधिया साल 2020 में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इसको लेकर भी सियासी गलियारों में अलग अलग तरह की चर्चाएं है।
मन की बात कार्यक्रम में सिंधिया समर्थक सारे मंत्री भी मौजूद रहेंगे.परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी, श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट मौजूद रहेंगे। सिंधिया इसके बाद विदिशा जिला मुख्यालय रवाना हो जाएंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद चंदेरी पहुंचकर रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।