सुनील नारायण ने रच दिया इतिहास, कमांडो मेंडिस का विकेट लेने के बाद ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

गुरुवार को खेले गए मुकाबले में सुनील नारायण (Sunil Narine) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। सुनील नारायण ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 200 विकेट पूरे कर लिए। बता दें कि गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में सुनील नारायण (Sunil Narine) ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया। सुनील नारायण कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए, जबकि उन्होंने इस विकेट के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है। दरअसल, किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 विकेट लेने वाले सुनील नारायण दूसरे खिलाड़ी बने हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। कोलकाता ने हैदराबाद को 201 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन इस लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद हासिल नहीं कर सकी और 80 रनों से मुकाबला हार गई।

MP

कोलकाता ने किया हैदराबाद का शिकार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद मात्र 120 रनों पर ढेर हो गई। वैभव अरोड़ा ने शुरुआती झटके देकर हैदराबाद की टीम को कमजोर कर दिया। वैभव ने ट्रैविस हेड और ईशान किशन को अपना शिकार बनाया, जबकि अभिषेक शर्मा भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वह मात्र दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें हर्षित राणा ने अपना शिकार बनाया। टीम के तीन टॉप बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके, जिसके चलते टीम मुश्किल स्थिति में आ गई। हैदराबाद ने शुरुआती तीन बड़े विकेट 9 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। आईपीएल में अब तक हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन पिछले तीन मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने सुनील नारायण (Sunil Narine)

इस मुकाबले में सुनील नारायण (Sunil Narine) ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर कमांडो मेंडिस को आउट कर मैच का पहला विकेट लिया। हालांकि, सुनील नारायण को इस मैच में एकमात्र यही विकेट मिला, लेकिन इस विकेट के साथ ही उन्होंने नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी के लिए 200 विकेट पूरे कर लिए। वहीं, आईपीएल में कोलकाता के लिए 182 विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज बने, जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में किसी फ्रेंचाइजी के लिए 200 विकेट हासिल करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पटेल के नाम था, जिन्होंने नॉटिंघमशायर टीम के लिए 208 विकेट लिए थे।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News