ग्वालियर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के जयविलास पैलेस में बड़े हुए । तकलीफ तो जैसे कभी उनके पास ही नहीं फटकी। राजनैतिक विरोधियों को सिंधिया के अन्दर आज भी राजशाही वाली इमेज दिखाई देती है और इसे लेकर उनपर हमले भी किये जाते रहते हैं लेकिन इस समय 46 सेकण्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सिंधिया का दयावान अवतार दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के बाद ग्वालियर चम्बल अंचल लोग सिंधिया की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
दरअसल ये वीडियो शिवपुरी के लालगढ़ गांव में कल आयोजित एक चुनावी सभा का बताया जा रहा है। लालगढ़ में दोपहर करीबन एक बजे सिंधिया को एक आमसभा को संबोधित करना था। तेज धूप के कारण झुलसा देने वाली गर्मी में लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे। इसी भीड़ में एक वृद्ध किसान भी बैठा था। गर्मी के चलते उसे चक्कर आने लगे और वो बेहोश होने लगा। भीड़ ने उस बुजुर्ग किसान को घेर लिया। सिंधिया को जैसे ही किसान की हालत का पता चला वो भीड़ के बीच से किसान के पास जा पहुंचे। सिंधिया ने पहले उसे हाथ का सहारा देकर उठाया, फिर भींगे कपड़े से उसका सिर पोंछा और सहलाया। अपने हाथों से उसके कान और सिर बांधे, हालचाल पूछे और आगे बढ़ गए। अपने “महाराज” के अपनेपन को देखकर लोग अब उनके इस अंदाज की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। जैसे ही सिंधिया वहां से निकले लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए।