राहुल गांधी के बयान पर सिंधिया समर्थक मंत्री का पलटवार, पहले वे अपने गिरेबां में झांकें

राहुल गांधी

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उर्जा मंत्री एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कट्टर समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है। जिसमें उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी में डरपोक नेताओ की जररूत नही है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने कहा पहले राहुल गांधी अपने गिरेबां में झांकें।

यह भी पढ़ें…बालाघाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सली विस्फोटक मामले में अब तक 16 गिरफ्तार

दरअसल राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को अपनी पार्टी के सोशल मीडिया टीम के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें डरपोक लोगों की जरूरत नहीं है जो RSS के साथ मिल जाये। बहुत से निडर लोग हैं उन्हें अंदर लाओ और डरपोक लोगों को बाहर निकालो। हालांकि राहुल गांधी ने इसमें किसी का नाम नहीं लिया लेकिन समझा जा रहा है कि उनका इशारा ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur