लॉकडाउन में जनता की सुविधा के लिए शिवराज ने दिए निर्देश

shivraj-singh-said-committee-will-be-formed-in-every-neighborhood-to-save-daughters

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी 21 दिन के लाक डाउन की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता से अपील की है कि वह लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें, सरकार उनके लिए सारे प्रबंध कर रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी कलेक्टरों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे अत्यावश्यक सेवाओं की पूर्ति में कोई कसर न छोड़ें। मुख्यमंत्री खुद सारे कलेक्टरों से इस बारे में चर्चा कर रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। दरअसल 21 दिन के लॉकडाउन के बाद से आम जनता में रोजमर्रा की चीजों की आपूर्ति को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो रही थी जिसके चलते गृह मंत्रालय ने भी एक गाइडलाइन जारी की है और उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को आश्वस्त किया है कि वह किसी भी रूप में किसी को परेशानी नहीं आने देंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News