भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में गौधन (Gaudhab) के संरक्षण और संवर्धन के लिए ‘गौ कैबिनेट’ (Gau Cabinet) के गठन का निर्णय लिया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
‘गौ कैबिनेट’ (Cow Cabinet) में पशुपालन, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह एवं किसान कल्याण विभाग शामिल होंगे। इसकी पहली बैठक गोपाष्टमी के दिन 22 नवंबर को दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण सालरिया आगर मालवा में आयोजित की जाएगी।
प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए 'गौकैबिनेट' गठित करने का निर्णय लिया गया है।
पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे।
पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 18, 2020