स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, खाने का क्वालिटी टेस्ट किया

अनुराग शर्मा/सीहोर। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होने वार्ड में भर्ती मरीजों से हालचाल जाने और सुविधाओं के बारे में विस्तार की जानकारी ली। उन्होने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सीएमएचओ और सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश भी दिए।

सिलावट ने अस्पताल में मरीज़ों के दिया जाने वाला भोजन मंगाकर खाया और क्वालिटी टेस्ट किया।  इस दौरान उन्होने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में 70 प्रतिशत डॉक्टरों की कमी है फिर भी सीएम कमलनाथ ने 33 प्रतिशत बजट ज्यादा देकर अपनी मंशा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में शीघ्र ही आईसीयू यूनिट चालू किया जाएगा, 108 की सेवा दुरुस्त की जाएगी, डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है और जिले में 22 डॉक्टरों की नई पोस्टिंग की गई है। उन्होंने जिला अस्पताल को साफ सफाई के मामले में  100 में से 110 नम्बर दिए है वहीं चीन से फैले कोरोना वायरस को लेकर कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य अमला हाई अलर्ट मो पर है  और फिलहाल प्रदेश में कोई संक्रमण युक्त मरीज नही मिला है। इस दौरान उन्होने मीडिया से दिल्ली चुनाव परिणामों को लेकर चर्चा भी की और कहा कि आम आदमी पार्टी की ये महत्वपूर्ण जीत है, लेकिन कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के सवाल को उन्होने टाल लिया।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News