चित्रकूट मामले पर CM का बयान-‘मन व्यथित है, बेचैन है’, लापरवाह अधिकारी नपेंगे, पुलिस को फ्री हैंड

statement-of-cm-kamalnath-on-chitrkoot-case-

भोपाल| चित्रकूट से अगवा हुए 5 साल के जुड़वा बच्चों की हत्या की घटना से पूरा प्रदेश दुखी है| फिरौती के 20 लाख रुपये मिलने के बाद भी आरोपियों ने दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया| मामले में दोनों राज्यों की पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। बच्चों की तलाश के लिए यूपी और एमपी के 500 जवान लगाए गए थे, लेकिन फिर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं मामला सियासी तूल भी पकड़ता जा रहा है, जहां एक तरफ आरोपी के भाजपा से कनेक्शन पर कांग्रेस आरोप लगा रही है तो वहीं भाजपा इस घटना के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन कर सरकार की नाकामी दिखा रही है| इस बीच इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है|  सीएम ने कहा दो मासूम जुड़वा भाइयों श्रेयांश और प्रियांश का सकुशल वापस नहीं आना मेरे लिए एक बेहद दुखद व द्रवित करने वाली घटना है। एक दिल को झकझोर  देने वाली घटना है।इस घटना से मेरा मन व्यथित है ,बेचैन है । डीजीपी को सख्त निर्देश दिए हैं कि  इस मामले में लापरवाही व दोषी सामने आने पर किसी भी अधिकारी को नहीं बख्शा जाये ,चाहे छोटा हो या बड़ा। उन पर कार्रवाई करें। इस बेहद दुखद घटना में जिस भी अधिकारी की लापरवाही सामने आए उसे में बरदाश्त नहीं करूंगा।

सीएम ने जारी बयान में कहा भगवान कामतानाथ की नगरी में हुआ यह हादसा बेहद दर्दनाक व दुखद है।दो मासूम जुड़वा भाइयों श्रेयांश और प्रियांश का सकुशल वापस नहीं आना मेरे लिए एक बेहद दुखद व द्रवित करने वाली घटना है। एक दिल को झकझोर  देने वाली घटना है।इस घटना से मेरा मन व्यथित है ,बेचैन है ।बच्चों के पिता से हुई बातचीत के मेरा मन उद्वेलित हो गया।रात को भी इस घटना ने मुझे व्यथित और बेचैन किया।मुझे यह लगा कि क्यों बच्चे सकुशल वापस नहीं आ पाये ? मैं इस मामले में पढ़ना नहीं चाहता कि आरोपी कौन थे ,किस से जुड़े हुए थे ,उनकी गाड़ियों पर किस के झंडे लगे हुए थे, क्या लिखा हुआ था ,उन्हें किसका संरक्षण रहा ,पड़ोसी राज्य की क्या भूमिका रही ,अपराधी कहाँ के थे, उन्होंने इस वारदात को कहाँ अंजाम दिया , कहाँ बच्चों को छिपा का रखा, किस राज्य में लेकर घूमते रहे ? मैं इस बेहद संवेदनशील दुखद घटना को राजनीति का विषय भी नहीं बनाना चाहता हूँ और ना ही कोई राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप    इस दुखद घटना को लेकर करना चाहता हूँ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News