MP: अब बच्चों की मौज, स्कूलों में 1 मई से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां

-Summer-holidays-start-from-1-may-in-madhya-pradesh-school--orders-issued-

भोपाल| पढ़ाई और परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे स्कूली बच्चों के लिए अब राहत की खबर है| गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं| गर्मी की छुट्टियां मतलब ढेर सारी मौज और मस्ती। न जल्दी उठने की चिंता न स्कूल/कॉलेज जाने की परवाह। परवाह है तो बस खेल-कूद, मस्ती, दोस्तों और घूमने की। हालांकि आजकल बच्चे गर्मी की छुट्टियों में बिल्कुल फ्री नहीं रहते हैं| शिक्षा विभाग ने वर्ष 2019 की ग्रीष्म कालीन से लेकर दशहरा दिवाली व शीतकालीन अवकाश की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। स्कूलों में 1 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे। दशहरे की 4 दिन की छुट्टियां दिवाली की 6 दिन की छुट्टियां और शीतकालीन अवकाश भी 6 दिन का मिलेगा| 

जारी आदेश के अनुसार स्कूली बच्चों के लिए यह अवकाश एक मई से शुरू होकर 16 जून तक रहेंगे जबकि शिक्षकों के लिए यह अवधि 9 जून तक रहेगी। इसी तरह दशहरा दिवाली व शीतकालीन अवकाश की तारीखें भी घोषित की गई है। इसी तरह दशहरे की 4 दिन की छुट्टियां दिवाली की 6 दिन की छुट्टियां और शीतकालीन अवकाश भी 6 दिन का रहेगा। नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की कक्षाओं के लिए यह अवकाश रहेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News