भाजपा-कांग्रेस के वो गढ़ जो एक दूसरे के लिए भेदना मुश्किल, ये हो सकते हैं दावेदार

these-seats-become-unbreakable-fort-of-bjp-and-congress

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी की कुछ सीटें ऐसी हैं जो दोनों ही दलों के लिए सेंध लगाने में मुश्किल साबित होती रही हैं। यहां बदलाव बहुत कम दिखाई देता है। इतिहास गवाह है कि इन सीटों पर काबिज होना दोनों दलों के लिए कठिन साबित होता रहा है। इन सीटों में भोपाल,इंदौर, छिंदवाड़ा, गुना-शिवपुरी, झाबुआ-रतलाम, भिंड, दमोह, विदिशा सीट शामिल हैं। 

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दंगल में एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस विरोधी दल के गढ़ में सेंध लगाने की फिराक में हैं। हालांकि, मोदी लहर में बीजेपी ने ऐसे कर दिखाया था लेकिन फिर भी कांग्रेस का गढ़ बन चुकी छिंदवाड़ा और गुना-शिवपुरी सीट बीजेपी हार गई थी। इस बार कहा जा रहा है मोदी लहर का प्रभाव कम है ऐसे में बीजेपी के लिए भी जीत दोहराना मुश्किल है। वहीं, कांग्रेस ने भी सभी सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। अब देखना होगा क्या दोनों ही दल अपने अपने किले ढहने से बचा पाएंगे या फिर इस बार कुछ नया इतिहास रच जाएगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News