जनवरी में MP की ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, जानिए नए साल में रेलवे के बदलाव

Pooja Khodani
Published on -
indian railway irctc

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए…मध्य प्रदेश से होकर जाने वाली कई ट्रेनें 5-6 जनवरी को रद्द रहेंगी और कईयों का रूट भी बदला गया है। घर से निकलने से पहले आप एक बार आईआरसीटीसी (Indian Railways- IRCTC) की साइट पर विजिट कर करंट अपडेट चेक कर लें। वही राहत की खबर ये है कि अब आप बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं। 1 जनवरी 2022 से रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 20 जनरल डिब्बों (General Bogie) पर अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) का मौका दिया है। यात्री नए साल पर लखनऊ इंटरसिटी और कृषक एक्सप्रेस समेत 10 जोड़ी ट्रेनों में जनरल टिकट (General Ticket) के जरिए सफर कर सकेंगे।

कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी! सैलरी में आएगा बंपर उछाल, जानिए ताजा अपडेट

इटारसी से जबलपुर होकर प्रयागराज छौकी के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी नंबर 11117 भी आगामी 1 जनवरी से 10 जनवरी के बीच कटनी तक चलेगी। वापसी में भी यह पैसेंजर गाड़ी नंबर 11118 प्रयागराज छौकी से चलकर सतना होकर इटारसी की जगह कटनी स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएगी।वही जबलपुर रेल मंडल (IRCTC) से होकर गुजरने वाली रानी कमला पति स्टेशन से अगरतला के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल यात्री गाड़ी नंबर 01665 एवं 01666 आगामी 6 जनवरी एवं 9 जनवरी 2022 को रद्द रहेगी।

UGC की कई UG-PG स्कॉलरशिप स्कीम, योग्य छात्रों को मिलेगी उच्च शिक्षा में मदद

इसके अलावा गाड़ी संख्या 19333/19334, इंदौर-बीकानेर-इंदौर ट्रेन के सेकंड एसी का एक डिब्बा और थर्ड एसी का एक डिब्बा बढ़ाया जा रहा है। ट्रेन में डिब्बों की संख्या में ये बदलाव इंदौर से 1 जनवरी से और बीकानेर से 2 जनवरी से होगा।गाड़ी संख्या 22937 राजकोट से रीवा एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 02.01.2022 और 09.01.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन राजकोट और वापसी में गाड़ी संख्या 22938 रीवा से राजकोट एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 03.01.2022 और 10.01.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों में मिलेगी अब जनरल टिकिट की सुविधा

1. ट्रेन नंबर 12531 –
रूट – गोरखपुर-लखनऊ –
कोच – D12- D15 और DL1

2. ट्रेन संख्‍या- 12532
रूट – लखनऊ-गोरखपुर
कोच – D12-D15 एवं DL1

3. ट्रेन संख्‍या- 15007
रूट – वाराणसी सिटी-लखनऊ
कोच – डी8-डी9

4. ट्रेन संख्‍या- 15008
रूट – लखनऊ-वाराणसी सिटी
कोच – D8-D9

5. ट्रेन संख्‍या- 15009
रूट – गोरखपुर-मैलानी
कोच – D6-D7 DL1 एवं DA2

6. ट्रेन संख्‍या- 15010
रूट – मैलानी-गोरखपुर
कोच – D6-D7 DL1 एवं DL 2

7. ट्रेन संख्‍या- 15043
रूट- लखनऊ-काठगोदाम
कोच – D5-D6 DL1 एवं DL2

8. ट्रेन संख्‍या- 15044
रूट – काठगोदाम-लखनऊ
कोच – D5-D6 DL1 एवं DL 2

9. ट्रेन संख्‍या-15053
रूट – छपरा-लखनऊ
कोच – D7-D8

10. ट्रेन संख्‍या- 15054
रूट – लखनऊ-छपरा
कोच – D7-D8

11. ट्रेन संख्‍या- 15069
रूट – गोरखपुर-ऐशबाग
कोच – डी12-डी14 एवं डीएल1

12. ट्रेन संख्‍या-15070
रूट: ऐशबाग-गोरखपुर
कोच: D12-D14 एवं DL1

13. ट्रेन संख्‍या- 15084
रूट – फर्रूखाबाद-छपरा
कोच – D7-D8

14. ट्रेन संख्‍या-15083
रूट – छपरा-फर्रूखाबाद
कोच – D7-D8

15. ट्रेन संख्‍या- 15103
रूट: गोरखपुर-बनारस
कोच: डी14-डी15

16. ट्रेन संख्‍या- 15104
रूट – बनारस-गोरखपुर
कोच – D14-D15

17. ट्रेन संख्‍या- 15105
रूट – छपरा-नौतनवा
कोच – D12-D13

18. ट्रेन संख्‍या- 15106
रूट – नौतनवा-छपरा
कोच – D12-D13

19. ट्रेन संख्‍या- 15113
रूट – गोमती नगर-छपरा कचेरी
कोच – D8-D9

20. ट्रेन संख्‍या- 15114
रूट – छपरा कचेरी-गोमती नगर
कोच – D8-D9

इन ट्रेनों में फेरे बढ़ाए

  • गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर – कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक 31 दिसम्बर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक के लिए विस्तारित ।
  •  गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक 3 जनवरी 2022 से 17 जनवरी 2022 तक।
  • गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक दिनांक 26 दिसंबर 2021 से 09 जनवरी 2022 तक।
  • गाड़ी संख्या 02131 पुणे से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक दिनांक 27 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक ।
  • गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक दिनांक 31 दिसंबर 2021 से 25 मार्च 2022 तक ।
  • गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक दिनांक 01 जनवरी 2022 से 26 मार्च 2022 तक ।
  • गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (गुरुवार) दिनांक 30 दिसम्बर 2021 से 31 मार्च 2022 तक।
  • गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनांक 02 जनवरी 2022 से 03 अप्रैल 2022 तक ।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News