Traffic Challan status: क्या गलती से कट गया चालान, आसान तरीके से करें पता

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क । गाड़ी चलाते समय की गई छोटी मोटी गलती का पता उस समय लगता है जब घर पर चालान आ जाता है। लेकिन किन किन गलतियों के कारण आप का चालान कट सकता है। इसका पूरा ब्योरा अब आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं ।(Traffic Challan status) जाने कुछ आसान स्टेप्स और पता करें की आपसे रोड पर चलते वक्त कौन सी गलती हो गई?

यहां भी देखें- Jabalpur news: ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल

ई चालान के बारे में पता करने के लिए आपको सबसे पहले उसकी वेबसाइट पर जाना होगा. ये वेबसाइटड है echallan.parivahan.gov.in

चैक चालान स्टेट्स का ऑप्शन क्लिक करना है।
सवालों के जबाव देने होंगे
चालान नंबर, गाड़ी नंबर और ड्राइविंग लायसेंस नंबर आदि।

यहां भी देखें- Bhind news: एसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए यहांअपराधियों के मददगार एएसआई को किया सस्पेंड

चालान का ऑप्शन नहीं चुनना है।
गाड़ी के नंबर का ऑप्शन चुनें। एक कैप्चा कोड दिखेगा उसे भर दें।
अंत में आपको गेट डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आपको पता लग जाएगा कि आपका चालान कटा है या नहीं।
अगर गलत चालान कट जाए
तो भरना जरूरी नहीं।

यहां भी देखें- jabalpur news: ह्रदय की धमनियों में घुलने वाले स्टंट का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण

सबसे अच्छा है ट्रैफिक नियमों का पालन करें। साथ ही नियमों की जानकारी रखें। अधिकारियों से चर्चा कर चालान का रद्द करवाया जा सकता है। इसके लिए आपके तर्क सही होना चाहिए।

अगर ट्रैफिक नियमों को अच्छी तरह जानते हैं और इनका ईमानदारी से पालन करते हैं तो इस तरह के कोई नौबत आएगी भी नहीं। एक आदर्श नागरिक को करना भी यही चाहिए कि जब भी वह सड़क पर निकले सड़क के कायदे कानून और उसका बकायदा पालन करें इसके बावजूद भी यदि कहीं गलती से चालान कर सकता है तो आप उपरोक्त दिए स्टेप्स के जरिए चालन का स्टेटस पता कर सकते हैं।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News