भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उपचुनाव (By-election) के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस (Transferred express) चल पड़ी है। आए दिन अधिकारियों के तबादले हो रहे है। अब सहकारिता विभाग के अधिकारियों को तबादले किए गए है। खास बात ये है कि इंदौर (Indore) में 11 महीनों में तीसरी बार उपायुक्त को बदला गया है।
दरअसल, जनवरी में विवादित सहकारिता विभाग (Cooperative Department) के उपायुक्त राजेश कुमार क्षत्री को सहकर्मी के यौन उत्पीड़न के मामले में निलंबित कर दिया गया था।इसके बाद उनकी जगह एम एल गजभिए (ML Gajabhiy) को भेजा गया था, लेकिन उन्हें तीन महीने पहले ही हटाकर खरगोन (Khargone) ट्रांसफर (Transfer) कर दिया था। इसके बाद अब बबलू सातनकर(Bablu Satankar) इंदौर आए थे। अब उन्हें भी भोपाल (Bhopal) भेज दिया गया है और गजभिए को फिर से इंदौर में पदस्थ कर दिया है।