भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। बीते दिन उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) में ग्लेशियर टूटने (Glacier Breakdown) से आई आपदा (Disaster) ने देश को झकझोर कर रख दिया है। साल 2013 में केदारनाथ (kedarnath) में आए जल प्रलय के बाद की यह सबसे बड़ी घटना है। इस घटना में अब तक करीब 14 शव बरामद किए गए हैं, वहीं 170 से ज्यादा लोगों के लापता (missing) होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं घटनास्थल पर राहत और बचाव (Relief and rescue) का कार्य लगातर जारी है। उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से हुई त्रासदी को लेकर बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती (BJP’s senior leader Uma Bharti) ने दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जब वह मंत्री थी तब वह गंगा और उसकी मुख्य सहायक नदियों पर बांध बनाकर पनबिजली परियोजनाएं लगाने के सख्त खिलाफ थी।
ये भी पढ़े- MP की महिलाएं चलायेंगी कमर्शियल वाहन, परिवहन मंत्री ने बताई प्लानिंग
भाजपा नेत्री उमा भारती अपने ट्वीट में लिखती है कि जोशीमठ से 24 किलोमीटर पैंग गाव ज़िला चमोली उत्तराखंड के ऊपर का ग्लेशियर फिसलने से ऋषि गंगा पर बना हुआ पावर प्रोजेक्ट ज़ोर से टूटा और एक तबाही लेकर आगे बढ़ रहा है । मै गंगा मैया से प्रार्थना करती हूँ की माँ सबकी रक्षा करे तथा प्राणिमात्र की रक्षा करे । कल मै उत्तरकाशी में थी आज हरिद्वार पहुँची हूँ ।हरिद्वार में भी अलर्ट जारी हो गया है यानी की तबाही हरिद्वार आ सकती है । यह हादसा जो हिमालय में ऋषि गंगा पर हुआ यह चिंता एवं चेतावनी दोनो का विषय है ।
कल मै उत्तरकाशी में थी आज हरिद्वार पहुँची हूँ ।हरिद्वार में भी अलर्ट जारी हो गया है यानी की तबाही हरिद्वार आ सकती है । यह हादसा जो हिमालय में ऋषि गंगा पर हुआ यह चिंता एवं चेतावनी दोनो का विषय है ।
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) February 7, 2021
उमा भारती आगे लिखती है कि इस सम्बन्ध में मैंने जब मै मंत्री थी तब अपने मंत्रालय के तरफ़ से हिमालय उत्तराखंड के बांधो के बारे में जो ऐफ़िडेविट दिया था उसमें यही आग्रह किया था की हिमालय एक बहुत संवेदनशील स्थान है इसलिये गंगा एवं उसकी मुख्य सहायक नदियों पर पावर प्रोजेक्ट नही बनने चाहिएँ। तथा इससे उत्तराखंड की जो 12 % की क्षति होती है वह नैशनल ग्रीड से पूरी कर देनी चाहिये ।
तथा इससे उत्तराखंड की जो 12 % की क्षति होती है वह नैशनल ग्रीड से पूरी कर देनी चाहिये ।
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) February 7, 2021
उमा भारती आगे ट्वीट करते हुए लिखती है कि मै इस दुर्घटना से बहुत दुःखी हूँ । उत्तराखंड देवभूमि है । वहाँ के लोग बहुत कठिनाई जा जीवन जी कर तिब्बत से लगी सीमाओं की रक्षा के लिए सजग रहते है । मैं उन सबके रक्षा के लिये भगवान से प्रार्थना करती हूँ । ज़िला चमोली,रुद्रप्रयाग ,पौड़ी सभी जिलो में रहने वाले अपने आत्मीय जनो से अपील करती हूँ की इस आपदा से प्रभावित लोगों के रक्षा व सेवा कार्यों में लग जाइये ।
मै इस दुर्घटना से बहुत दुःखी हूँ । उत्तराखंड देवभूमि है । वहाँ के लोग बहुत कठिनाई जा जीवन जी कर तिब्बत से लगी सीमाओं की रक्षा के लिए सजग रहते है । मैं उन सबके रक्षा के लिये भगवान से प्रार्थना करती हूँ । @narendramodi @PMOIndia @AmitShah @BJP4India @BJP4UK
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) February 7, 2021
ज़िला चमोली,रुद्रप्रयाग ,पौड़ी सभी जिलो में रहने वाले अपने आत्मीय जनो से अपील करती हूँ की इस आपदा से प्रभावित लोगों के रक्षा व सेवा कार्यों में लग जाइये ।
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) February 7, 2021