Union Budget 2022 : कई क्षेत्रों को लाभ दे सकती है मोदी सरकार, इन लोगों को मिलेगा बड़ा तोहफा!

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 1 फरवरी को साल 2022 का आम बजट (Union Budget 2022) पेश किया जाएगा। दरअसल आम बजट में नौकरी वाले युवाओं (job seekers) के जीवन में काफी बदलाव से लाभ हो सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा चौथी बार 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। आगामी बजट में रियल स्टेट कृषि सहित सभी क्षेत्रों में परिवर्तन से लाभ की उम्मीद की जा रही है।

दरअसल उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी बजट में टैक्स छूट (Tax Deduction) की सीमा को बढ़ाया जा सकता है। बता दे कुछ वर्षों से करो में छूट की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं यदि कर छूट की सीमा में बढ़ोतरी की जाती है तो यह नौकरी पेशा वालों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा। बता दें कि अभी मौजूदा कर छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए है। वहीं पिछले 8 वर्षों से यह रकम समान है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi