केंद्रीय मंत्री तोमर ने PM Modi और गड़करी को दिया धन्यवाद, बोले विकास में मील का पत्थर बनेगा अटल प्रोग्रेस- वे

Kashish Trivedi
Published on -
नरेन्द्र सिंह तोमर

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। केन्‍द्रीय कृषि (Union minister) एवं किसान कल्याण मंत्री तथा मुरैना श्योपुर सांसद नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Tomar) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के चौतरफा विकास की परिकल्पना को साकार कर रहे है। उनकी दूरदृष्टि के कारण हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा अटल प्रोग्रेस-वे (Atal Progress-Way) को “भारतमाला परियोजना” में शामिल करने से पूरे ग्वालियर-चबंल संभाग का चहुंमुखी विकास होगा और यह प्रोजेक्ट (project) इस अंचल की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा। तोमर ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी तथा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी (nitin gadkari) को धन्यवाद दिया है।

अटल प्रोग्रेस-वे की मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने विभागीय मंत्री श्री गड़करी से अनेक बार चर्चा की थी, वहीं श्री गड़करी, श्री तोमर तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की मौजूदगी में केंद्र एवं म.प्र., उत्तर प्रदेश व राजस्थान के संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक भी आयोजित की गई थी। श्री तोमर ने बताया कि अटल प्रोग्रेस-वे को भारतमाला फेज-1 में शामिल करते हुए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के रूप में विकसित किया जाएगा।

Read More: तालिबान ने दिखाया असल चेहरा, महिलाओं के काम करने पर लगाई रोक

श्योपुर, मुरैना व भिंड जिलों से होते हुए यह एक्सप्रेस-वे म.प्र. में 312किलोमीटर लंबाई का होगा, जो पूर्व में झांसी (उत्तर प्रदेश) से और पश्चिम में कोटा (राजस्थान) से जोड़ते हुए बनाया जाएगा। इस एक्सप्रसे-वे के आसपास इंडस्ट्रियल कारिडोर भी बनाया जाएगा, जो इस पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा।इस नए मार्ग से आवाजाही के समय की तो बचत होगी ही, औद्योगिक क्षेत्रोंके विकास से अंचलवासियों को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

केंद्रीय मंत्री तोमर ने PM Modi और गड़करी को दिया धन्यवाद, बोले विकास में मील का पत्थर बनेगा अटल प्रोग्रेस- वे

उद्योग एवं विनिर्माण केन्द्र के रूप में विकसित होगा चंबल अंचल

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने बताया कि चंबल क्षेत्र की उत्तर भारत के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों (दिल्ली व हरियाणा) एवं राजस्थान तथा उ.प्र. से निकटता एवं कनेक्टिविटी को देखते हुए यह भविष्य में हाई पोटेंशियल इंडस्ट्रिय़ल जोन के रूप में विकसित होगा तथा चंबल क्षेत्र दिल्ली, उ.प्र., हरियाणा तथा पूर्वी राजस्थान, कुल लगभग 22 करोड़ जनसंख्या के बड़े बाजार के लिए उद्योग/विनिर्माण का केंद्र बन सकेगा।

तहसील श्योपुर के 36 गाँव, वीरपुर के 19, मुरैना के 11, जौरा के 18, सबलगढ़ के 21, अंबाह के 6, पोरसा के 16 तथा अटेर के 25 गांव इस प्रोजेक्ट से सीधे-सीधे विकास की राह पर जुड़ेंगे। चंबल नदी किनारे एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने से पूरे क्षेत्र को काफी फायदा होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News