UP Weather, IMD UP Weather : उत्तर प्रदेश में राज्य में भारी गिरावट देखी गई है। इसके साथ ही भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही गरज चमक आंधी सहित वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।
येलो अलर्ट जारी
बुधवार को प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा। सर्वाधिक बारिश लखनऊ में देखने को मिली। लखनऊ में 12.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं कानपुर, फतेहपुर, बांदा सहित कई इलाकों में बारिश से देखी गई है। इसी बीच पुरवाई चलने का भी दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जुलाई महीने में अच्छी बारिश की उम्मीद
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मानसून की दस्तक के साथ ही मानसूनी बारिश का दौर शुरू हो गया है, जो कुछ दिन तक जारी रहने वाला है। बुधवार को प्रदेश के इलाकों में बारिश के बाद मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आई हवाएं नमी लेकर आ रही है। जिसके कारण इस साल जुलाई महीने में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही बारिश की तीव्रता में भी वृद्धि देखी जाएगी।
22 जिलों में थंडर सावर का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने मेरठ और बनारस सहित कई शहरों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। कानपुर में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में 5 फीसद की कमी आने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। बुधवार को पूरे जिले में बादल का दौर जारी रहा था। वहीं कहीं छिटपुट बारिश भी देखने को मिली है। 1 जुलाई तक गरज चमक के साथ थंडर सावर का पूर्वानुमान जताया गया है।
इसके अलावा इटावा फर्रुखाबाद उन्नाव कन्नौज में आज अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उन्नाव में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है। आसमान में काजल बादल छाए हुए हैं। आंधी और पानी की संभावना जताई गई है। पूरब और उत्तर दिशा से आ रही हवा का असर मौसम पर नजर आ रहा है जबकि फर्रुखाबाद में भी पुरवइया चल रही है। तेज हवा चलने की संभावना के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही, हवा से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कन्नौज में आंधी सहित बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। 15 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं इटावा में भी आज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
UP: 50 से अधिक शहरों में घने बादल छाए
उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक शहरों में घने बादल छाए हुए हैं। कल से पूरे प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया था। इसके साथ ही कानपुर लखनऊ आसपास के दिनों में बारिश की गतिविधि शुरू हो गई है। हालांकि मानसून को पूरे उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के लिए अभी भी 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। शुक्रवार को मानसूनी बारिश की गतिविधि तेज होगी। वहीं कई हिस्से में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। 2 जुलाई तक राजधानी समेत अन्य हिस्से में मानसूनी बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है।
मौसम अलर्ट
- मौसम अलर्ट की बात करें तो उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश पर एक गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
- एक संबंधित चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। जिसके पश्चिम दिशा में उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
- इसके अलावा एक पूर्व पश्चिम रेखा उत्तर पश्चिम राजस्थान से लेकर दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश सहित दक्षिण झारखंड और पश्चिम बंगाल और गहरे दबाव क्षेत्र होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बढ़ रही है। जिसके कारण इन क्षेत्रों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
- इसके साथ ही एक रेखा दक्षिण गुजरात तट से केरल तक औसत समुद्र तल पर फैली हुई है। गुजरात तट पर एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है। अगले 24 घंटे तक इसकी वजह से रुक रुक कर बारिश की चेतावनी जारी की गई है
पूर्वी हिस्से में शुक्रवार से बदलेगा मौसम
30 जून को उत्तराखंड हो नेपाल से सटे सहित अराइवल से जुड़ी सभी जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं बुधवार को लखनऊ में बारिश के बाद गुरुवार और शुक्रवार को भी लखनऊ में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। कानपुर में अगले 24 घंटे में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।