भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारत रत्न और स्वरकोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि इंदौर में लता मंगेशकर संगीत अकादमी बनेगी और उनके गीतों का संग्रहालय भी बनाया जाएगा। वही लता जी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी और जन्मदिन पर उनके नाम से पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
कांग्रेस का बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक समेत 9 नेता निष्कासित, इनकी सूची भी हो रही तैयार
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि लता जी का जन्म इंदौर (Indore) में हुआ था। हमने फैसला किया है कि इंदौर में लता जी के नाम से संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी। संगीत महाविद्यालय, जहां बच्चे सुरों की साधना कर सकेंगे। संग्रहालय स्थापित होगा जिसमें उनके सभी गीत उपलब्ध रहेंगे।इंदौर में लता जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। लता जी मात्र संगीत जगत की रोशनी नहीं थीं, बल्कि देशभक्ति का भी ऐसा हस्ताक्षर थीं, जिनसे पूरा देश प्रेरणा प्राप्त करता था। उनके जन्मदिन पर लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा।
SSC CHSL 2022: इन पदों पर बंपर भर्तियां, 81000 तक सैलरी, जानें आयु-पात्रता और नियम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि लता दीदी का जाना, करोड़ों भारतीयों की अनुभूति है कि उनकी व्यक्तिगत क्षति हुई है। उनके गीत हम सभी के जीवन में नव उत्साह और ऊर्जा का संचार करते थे। मेरे स्वयं के जीवन में ऐसी रिक्तता आई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।आज स्मार्ट सिटी पार्क (Smart City Park) में भारत रत्न स्वर कोकिला स्वर्गीय लता दीदी की स्मृति में संगीत एवं गायन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भोपाल के प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ वट का पौधा रोपित किया।
लता जी का जन्म इंदौर में हुआ था। हमने फैसला किया है कि इंदौर में लता जी के नाम से संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी। संगीत महाविद्यालय, जहां बच्चे सुरों की साधना कर सकेंगे। संग्रहालय स्थापित होगा जिसमें उनके सभी गीत उपलब्ध रहेंगे।#LataMangeshkar pic.twitter.com/xgsjulcZ4H
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 7, 2022
इंदौर में लता जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। लता जी मात्र संगीत जगत की रोशनी नहीं थीं, बल्कि देशभक्ति का भी ऐसा हस्ताक्षर थीं, जिनसे पूरा देश प्रेरणा प्राप्त करता था। उनके जन्मदिन पर लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा।#LataMangeshkar pic.twitter.com/RtDhmY73cQ
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 7, 2022