VIDEO: नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर गोविंद सिंह का बड़ा बयान, रामनिवास ने भी दिये नये संकेत

गोविंद सिंह

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) के बीच नेता प्रतिपक्ष का मुद्दा भी जमकर गर्माया हुआ है।एक तरफ विपक्ष सदन से सड़क तक ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार की घेराबंदी कर रही है वही दूसरी तरफ सत्तापक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ किसी ओबीसी नेता को जिम्मेदारी देने का मुद्दा जोर शोर से उठाए हुए है।इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक (Congress MLA) एवं पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के सवाल पर अलग ही जवाब दिया है।

Good News: बैंक कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने बढ़ाया DA, इतनी मिलेगी सैलरी

दरअसल, लंबे समय से कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी किसी ओर को सौंपी जाने की अटकलेंं लगाई जा रही है, ऐसे में गोविंद सिंह का नाम तेजी से आगे चल रहा है।बीजेपी भी इस मुद्दे को उठाकर घेराबंदी में जुटी है। इसी बीच आज  शुक्रवार को पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के मीडिया के सवाल पर कहा कि जब आप बना दोगे तब बन जायेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)