सीहोर। अनुराग शर्मा।
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में कैदियों को हॉस्पिटल में भर्ती करने के नाम पर जेल में गोरख धंधा चल रहा है। कैदियों के परिजनों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जेल प्रहरी कैदी के परिजनों से तीस हजार की रिश्वत मांगता हुआ नजर आ रहा है।
दरअसल रविवार को जिला जेल में एक जेल प्रहरी द्वारा कैदी के परीजन से कैदियों के इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। इलाज और हॉस्पिटल में भर्ती के लिए जेल प्रहरी सुनील गुप्ता ने 30000 रुपए कैदी के परिजनों से लिए हैं। जेल प्रहरी सुनील गुप्ता ने जेलर का नाम लेकर आरक्षक ने 30000 रूपए लिए गए। इलाज के नाम पर बंदी शाहिद की पत्नी रोशनी द्वारा रकम दिए गए है। उसके बाद भी बंदी का इलाज नहीं कराया गया। जबकि बंदी अपंग है।वहीँ इस मामले को लेकर जब इस सम्बन्ध में जेलर पन्नालाल प्रजापति से बात करने की कोशिश की तो जेलर पन्नालाल प्रजापति ने बीमारी का बहाना कर मिलने से मना कर दिया।
बता दें कि जहाँ रिश्वतखोरी करते हुए जेल पहरी का वीडियो वायरल हुआ है। वहीँ कैदी के परिजनों ने इलाज के लिए पुलिसकर्मियों को पैसे दिए थे। जेल में बंद कैदी शाहिद की पत्नी रोशनी ने बताया कि पहले भी इलाज और अस्पताल में भर्ती के नाम से 30 हजार की राशि जेल प्रहरी सुनील गुप्ता ले चुका था।