WHO की चेतावनी- “अलग अलग वैक्सीन के डोज लेना हो सकता है खतरनाक”

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दुनियाभर में कोविड 19 से बचाव के लिए सबसे कारगर उपाय वैक्सीनेशन को माना जा रहा है। मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंस के साथ वैक्सीन ही वो हथियार है जिससे कोरोना महामारी को काबू में किया जा सकता है। इस दौरान अलग अलग वैक्सीन के डोज मिक्स करने की संभावनाओं पर भी विचार हो रहा है। लेकिन इसी बीच  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आगाह किया है कि अलग अलग वैक्सीन के डोज लेना घातक साबित हो सकता है। WHO की चीफ साइंटिस्‍ट सौम्‍या स्‍वामिनाथन ने एक ऑनलाइन ब्रिफिंग के दौरान कहा है कि अलग-अलग कंपनियों की बनाई गई वैक्सीन लगवाने को लेकर अभी कोई प्रामाणिक डेटा नही हैं और उन्होने ऐसा नहीं करने का सुझाव दिया है।

Lockdown Extended: यहां एक हफ्ते और बढ़ाया गया लॉकडाउन, यूनिवर्सिटी-कॉलेज खुलेंगे


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।