लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलने की उम्मीद, शिवराज आज भेजेंगे केंद्र को रिपोर्ट

SHIVRAJ SINGH

भोपाल।कलश तिवारी

पूरे देश में अब तृतीय चरण(third phase) के लॉकडाउन(lockdown) की अवधि अब समाप्त होने वाली है। इसके पहले ही केंद्र सरकार(central government) ने सभी प्रदेशों से उनके राज्यों की स्थिति और लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर उनके विचार की मांग की थी। जहां राज्य सरकारों को 15 मई तक केंद्र को संभावित स्वरूप भेजने थे। जिसपर अब प्रदेश की शिवराज(shivraj) सरकार लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर केंद्र को शुक्रवार को कुछ सिफारिश भेजेगी। इससे पूर्व सीएम शिवराज(CM Shivraj) ने पूर्व मुख्यमत्रियों से भी इसको लेकर चर्चाएं की थी।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News