Holi 2024: होली रंगों का त्योहार है। इस दिन हर रंग, अबीर और गुलाल उड़ता हुआ दिखता है। होली के दिन लोग रंग लगाकर एक दूसरे के साथ खुशी मनाते है। लेकिन आपके स्किन पर लगने वाला ये रंग कई बार स्किन इंफेक्शन की वजह भी बनता है। जिसकी वजह से आपके स्किन पर रैशेज, एक्ने, खुजली होने लगती है। क्योंकि इन रंगों में तरह-तरह के कैमिकल्स मिलाए जाते हैं जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंता सकते है। ऐसे में होली खेलने से पहले अपनाएं ये आसान टिप्स।
स्किन पर लगाएं नारियल तेल
होली खेलने से पहले आप भी अपने स्किन का ख्याल रखिए। इसके लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती है। ये आपके स्किन को रंगों की वजह से होने वाले इंफेक्शन से बचाने का काम करता है। इसके लिए सबसे पहले आप हाथों पर नारियल तेल लगाकर पूरे चेहरे पर लगाएं। उसके बाद नारियल के तेल को शरीर के अन्य हिस्सों पर भी लगाएं। नारियल का तेल लगाते समय उसे हल्के हाथों से मालिश करें। इसको लगाने के बाद स्किन पर रंगों का असर नहीं होगा साथ ही ये इंफेक्शन से भी बचाव करेगा।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें
एलोवेरा जेल में कई तरह से आपके स्किन का ध्यान रखता है। इसका इस्तेमाल आपको स्किन इंफेक्शन से बचाता है। इसके साथ ही ये आपके स्किन को मॉइस्चराइज भी करता है। होली खेलने से पहले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल फेस के साथ साथ बाकी जगह भी कर लें। होली खेलने के बाद अपनी स्किन को पूरी तरह साफ करना ना भूलें। इससे होली के रंगों से होने वाले स्किन इंफेक्शन का डर नहीं रहता है।
अपने पास वेट वाइप्स जरूर रखें
होली खेलते समय आप अपने पास वेट वाइप्स जरूर रखें। ताकि होली खेलते समय अगर गलती से कोई रंग आखें में चला जाएं तो उसे तुरंत साफ किया जा सके। साथ ही शरीर के किसी भी अंग पर रंग लग जाने पर आप इसे साफ कर सकते है। ये आपके स्किन को तुरंत साप कर देता है। इसके साथ रंगों का असर आपकी स्किन पर नहीं होने देता है। जिस वजह से आप स्किन इंफेस्शन से बचे रह सकते है।
पूरे कपड़े पहनकर होली खेलें
अगर आप भी अपने स्किन को रंगों के इंफेक्शन से बचना चाहती है तो कोशिश करिए कि होली खेलते समय आपने पूरे कपड़े पहने हो। होली खेलते समय ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जिससे आपका पूरा शरीर ढकता हो। ये कपड़ें होली के रंगों को सीधे स्किन के संपर्क में आने से रोकते है। इससे रंगों से होने वाला स्किन इंफेक्शन का खतरा नहीं होता है।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)