दातों के पीलेपन से हैं परेशान, तो बनाए ये चमत्कारी टूथ पाउडर, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

Teeth whitening Remedy: बिगड़ी लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान का असर आजकल ना सिर्फ बाल और त्वचा पर पड़ रहा है। बल्कि दांतों की चमक भी धीरे-धीरे कम होती जा रही है। दातों का पीलापन खूबसूरत मुस्कान को भी बदसूरत बना देता है। लोग दांतों के पीलेपन को हटाने के लिए और चमक को वापस लाने के लिए रोज ब्रश तो करते हैं लेकिन फिर भी दांतों पर जमी पीली परत कम नहीं हो पाती। ऐसे में कई लोगों के मन में यही सवाल उठता है कि हम अच्छे से ब्रश तो करते हैं, लेकिन फिर भी हमारे दांतों का पीलापन कम नहीं होता है ? इसके चलते आज हम आपको इस लेख के द्वारा कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने पीले दांतों को सफेद करके चमक सकते हैं तो चलिए जानते हैं।

पीले दातों को चमकाए ये घरेलू टूथ पाउडर

लाख कोशिश करने के बावजूद भी अगर बाजार वाले टूथपेस्ट से आपके दांत सफेद नहीं हो पा रहे हैं तो ऐसे में आप घर पर बनाए गए इस आयुर्वेदिक टूथ पाउडर का उपयोग कर सकते हैं, चलिए समझते हैं टूथ पाउडर बनाने की विधि। इस टूथ पाउडर को बनाने के लिए आपको एक चम्मच सेंधा नमक, एक चम्मच लौंग पाउडर, एक चम्मच दालचीनी पाउडर, एक चम्मच मुलेठी पाउडर, कुछ नीम की सूखी पत्तियों और पुदीने की पत्तियां लेनी है।

इन सभी चीजों को अलग-अलग मिक्सर में पीसना है। फिर पिसे हुए सभी पाउडर को एक कटोरी में मिला लेना है। आपका आयुर्वेदिक टूथ पाउडर बनाकर तैयार हो चुका है आप इसे एक डिब्बी में भरकर रख सकते हैं। न सिर्फ पीलेपन की समस्या के लिए बल्कि दांतों में हो रही हर समस्या के लिए यह पाउडर फायदेमंद साबित होता है।

ऐसे करें टूथ पाउडर का इस्तेमाल

दांतों को चमकाने के लिए आपको इस पाउडर को ब्रश से नहीं बल्कि उंगली की मदद से दांतों में लगाना है। अपने एक हाथ में थोड़ा सा पाउडर निकालें और दूसरे हाथ की उंगली की मदद से पाउडर को दातों में रगड़ें। थोड़ी देर तक अच्छे से रगड़ने के बाद साफ पानी से कुल्ला कर लें। अच्छा रिजल्ट पाने के लिए आप इस पाउडर से दिन में दो बार ब्रश कर सकते हैं। इसका उपयोग करने से कुछ दिनों में आपके दांतों में फर्क नजर आने लगेगा।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News