Winter Hair Problem: बालों की समस्या में डैंड्रफ सबसे मुख्य है। डेंड्रफ की समस्या एक ऐसी समस्या है जो कई और समस्या पैदा कर देती है। डेंड्रफ की वजह से बाल बेजान और कमजोर हो जाते हैं। बालों में डेंड्रफ होना आम समस्या है। लेकिन यह समस्या सर्दियों के मौसम में दोगुना बढ़ जाती है। ठंड के मौसम में हमें अपने बालों का डबल ख्याल रखना पड़ता है। ठंडी हवाओं के कारण स्कैल्प अपनी नमी खो देता है जिस वजह से डेंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है।
सर्दियों में डेंड्रफ की समस्या क्यों बढ़ जाती है
ड्राइनेस
सर्दियों के मौसम में हमारी स्कैल्प ड्राई हो जाती है। जिस वजह से डेंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। ड्राई स्किन की वजह से डैंड्रफ न सिर्फ सिर पर होता है। बल्कि कई बार यह आइब्रो, त्वचा पर भी नजर आता है।
गर्म पानी से बाल धोना
सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग ठंड से बचने के लिए गर्म पानी से बाल धोते हैं। यह भी डैंड्रफ पैदा करने का मुख्य कारण होता है। गर्म पानी स्कैल्प की नमी और प्राकृतिक तेल को खत्म कर देता है। जिस वजह से डेंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है और स्कैल्प पर खुजली की समस्या होने लगती है।
बालों की साफ सफाई न करना
बालों की गंदगी भी डैंड्रफ का कारण बनती है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में हफ्ते में तीन बार बाल धोने चाहिए। अगर ज्यादा दिनों तक बाल नहीं धोए जाए, तो बालों में कचरा जमने लगता है। जिससे खुजली की समस्या भी होती है।
डैंड्रफ हटाने के लिए क्या उपाय करें
तरियाल तेल और नींबू
डैंड्रफ हटाने के लिए नारियल तेल और नींबू एक बहुत अच्छा और देसी उपाय है। नारियल तेल को हल्का गुनगुना करें और उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं, इसमें थोड़ा सा देसी कपूर भी मिलाएं। इस मिश्रण से सिर की मसाज करें। मसाज करने के 2 घंटे बाद बाल धो लें। इस बात का ध्यान रखें कि तेल में नींबू का रस ज्यादा ना मिलाएं, ज्यादा नींबू सिर की स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकता है।
नीम की पत्तियों का उपाय
नीम की पत्तियां नेचुरल एंटीसेप्टिक होती है। इसकी कड़वाहट से डेंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है। नीम की पट्टी का उपाय करने के लिए 2 लीटर पानी में नीम की पत्तियों को तब तक उबालें जब तक की पानी आधा न हो जाए। आप जिस भी शैंपू से अपने बाल धोते हैं पहले उससे अपने बालों को धो लें। फिर इस नीम के पानी को अपने बालों में डालें और बालों को साफ तौलिए से लपेट लें।
दही का उपाय
डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ताजा दही एक बहुत ही अच्छा उपाय माना जाता है। दही की खटास से डेंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है। यह प्राकृतिक कंडीशनर का भी काम करता है। सिर धोने की 1 घंटे पहले पूरे बालों और स्कैल्प पर दही लगा लें। फिर समय पूरा होने के बाद बाल धो लें।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।